छत्तीसगढ़

सतीश शर्मा, बलौदाबाजार,19 अप्रैल

 

कोटा राजस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए अरविंद पाण्डेय को बनाया गया नोडल अधिकारी

 

 

लॉकडाउन के कारण राजस्थान राज्य के कोटा शहर में जिले के जिन छात्रों को रुकना पड़ा है। उनकी समुचित देखभाल सुनिश्चित की जा रही है। ये छात्र वहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग लेने गये हुए हैं। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने इसके लिए सँयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आर एस भोई को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इन छात्रों को अपनी बारे में पूरी जानकारी जैसे, जिले में उनका निवास किस स्थान पर है। कोटा (राजस्थान)में वह किस कोचिंग पर पढ़ रहें है। इस समय वे किस छात्रावास या पीजी पर रुके हैं। अपना पता, मोबाइल नंबर अपने अभिभावक का पता एवं मोबाइल नंबर जिला सँयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डेय मोबाईल नंबर 76939-22646
अथवा सहायक आयुक्त आर एस भोई मोबाईल नंबर 96304-01967 एवं 24 घँटे संचालित होने वाला जिला कंट्रोल कक्ष फोन नंबर 07727-223697 पर छात्र अपनी जानकारी दे सकतें है। साथ ही जिला के अभिभावक इन नंबरों पर संपर्क कर सकतें है। तथा अपनी समस्या से अवगत एवं छात्रों के बारे में जानकारी बता सकते हैं।आपात स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा कोटा राजस्थान के जिला प्रशासन से सीधे सम्पर्क कर छात्रों को सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।

अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक ने बताया कि अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुल 70 छात्र कोटा में पढ़ रहें है। जिसमें बलौदाबाजार तहसील के 17,भाटापारा से 10,सिमगा से 16,बिलाईगढ़ 13,कसडोल 14 छात्राओं के बारे में जानकारी मिला हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इन छात्रों की उचित देखभाल के लिए फोन पर चर्चा की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि कोटा में रुके बच्चों को लेकर किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है उनकी सभी आवश्यक व्यवस्था कोटा में सुनिश्चित की जा रही है।

Share
पढ़ें   मिशन 2023 : विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत के लिए PM नरेंद्र मोदी ने दिया मंत्र, CG के बीजेपी नेताओं ने दी जे पी नड्डा को बधाई