भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र, किसानों को बोनस देने वाली बातों से कराया उन्हें अवगत

छत्तीसगढ़

अनिल वाधवा

तिल्दा नेवरा। सिमगा 19 अप्रैल

 

 

अनिल पाण्डेय भाजपा किसान मोर्च के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मुुख्यमंत्री भूपेश बघेेेल को पत्र लिखा है । उन्होंने पत्र में किसानों को बोनस राशि देेंनेे के लिए अवगत कराया है। शासन द्वारा पिछले वर्ष 2019 और 2020 में धान की खरीदी कि राज्य सरकार द्वारा ₹2500 प्रति क्विंटल की दर से अलग-अलग किस्म मोटा एवं पतला खरीदी किया गया था जिसमें सरकार द्वारा 1815 की दर से खरीदी उपरांत भुगतान कर दिया गया था। राज्य सरकार द्वारा 2500-1815 के अंतर की राशि बोनस के रूप में मार्च में अप्रैल में देने की घोषणा किया गया था पिछले सरकार द्वारा गर्मी की फसलों में भूमि का जल स्रोतों को बचाओ को ध्यान में रखते हुए चना गेहूं दलहन तिलहन लेने के लिए सरकार ने आग्रह किया था जिसे किसानों ने ध्यान में रखते हुए रवि की फसलों में चना गेहूं दलहन तिलहन बोला था पिछले दिनों में मौसम पूरी तरह चौपट हो चुका है सरकार ने मुवायजा देने की घोषणा किया जो अभी तक नहीं मिला है ऊपर से करोना महामारी पिछले कई दिनों से घर से निकलने नहीं दे रही प्रदेश के किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है किसानों को अपने चावल तो दिया किंतु अपने दैनिक जीवन में उपयोग करने वालों के लिए आर्थिक रूप से अत्यंत आवश्यकता होती है। अतः मुुख्यमंत्री से अनुुुरोध है की अंतर राशि देने की घोषणा किया गया था ,जिसे किसानों के खाते में डालने की कृपा करें ,500 किसानों के हस्ताक्षर सहित आपको प्रेषित करता हूं ।

Share
पढ़ें   सम्मान : शिक्षक दिवस के मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने इस स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों का किया सम्मान..मंत्री बोले : "विद्यार्थियों का बेहतर भविष्य बनाने में शिक्षकों का है अहम योगदान"