INTERVIEW : मंत्री अमरजीत भगत ने कोरोना से लड़ने छत्तीसगढ़ के परफॉर्मेंस पर जताई संतुष्टि, किया दावा-‘CM ने कहा है छत्तीसगढ़ में कोई भूखा नहीं सोएगा, हम हर किसी को राशन देंगे, छत्तीसगढ़ में कोई भूखा नहीं रहेगा’, राशन पर राजनीति करने वालों को भी दी नसीहत, देखिये ख़ास इंटरव्यू

Latest

प्रमोद मिश्रा, 17 अप्रेल, रायपुर।

छत्तीसगढ़ में कोरोना से सरकार लगातार लड़ रही है। हमारे हर एक विभाग के अधिकारी पूरी शिद्दत से काम करके कोरोना को हराने में लगे हुए हैं और छत्तीसगढ़ में रहने वाले लोगों को अनाज की किसी भी तरह से कमी नहीं होने दिया जाएगा। ऐसा कहना है छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का।
छत्तीसगढ़ में कोरोना की महामारी के बीच खाद्य अमले की ज़िम्मेदारी बड़ी हो जाती है। ऐसे में मंत्री अमरजीत भगत से अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की है मीडिया24 के चैनल हेड प्रमोद मिश्रा ने।

पूरी बातचीत देखिये :

 

 

 

 

Share
पढ़ें   GPM जिले में CM : CM भूपेश बघेल ने जिले के टूरिस्ट सर्किट मैप का किया विमोचन, जिले में टूरिस्ट को मिलेगी नई पहचान