हाथी ने मचाया उत्पात : सुबह सुबह महुआ बीनने जाना पड़ा महंगा, गजराज को देखकर भागते समय हुआ हादसा, जान तो बची मगर पहुँच गए अस्पताल, बलौदाबाजार वन मंडल के अर्जुनी वन परिक्षेत्र का मामला

छत्तीसगढ़

सतीश शर्मा, बलौदाबाजार, 19 अप्रैल

पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड अर्जुनी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है । वन विभाग के द्वारा हाथियों के लोकेशन पर नजर रखे हुए है । विभाग के द्वारा अर्जुनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव सिरमाल, सरायपाली, गांजरडीह, बिलाड़ी एवं नगेड़ा के आस पास ग्रामीणों को वन विभाग के द्वारा समझाइश दी गई है, कि अल सुबह महुआ बीनने जंगल न जाएं । परंतु चेतावनी देने के बावजूद भी ग्रामीण लोग अलसुबह महुआ बीनने चले जाते हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। आज सुबह में श्रीराम बरिहा उम्र 50 वर्ष , ग्राम सिरमाल भोर में महुआ बिनने जंगल गया हुआ था उनके द्वारा हाथियों को देखने के पश्चात गांव के तरफ भागने का प्रयास किया गया । जिसमें गिरने के कारण घुटने में हल्का खरोच आया है जिसे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ भेजा गया एवं इलाज हेतु वन परिक्षेत्र अधिकारी टी आर वर्मा के द्वारा 5000 रुपए तत्कालिक सहायता प्रदान किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में श्री बरिहा का उपचार एवं एक्सरे लिया गया तथा ज्यादा कुछ चोट नहीं होने के कारण अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी के द्वारा ग्रामीणों को आग्रह किया गया है, कि अंधेरे में महुआ बीनने न जाए।

 

 

 

Share
पढ़ें   CG Crime ब्रेकिंग : आईडी ब्लास्ट होने से तेंदुपत्ता तोड़ने तोड़ने आयी आदिवासी युवती की मौत, जवानो को निशाना बनाने नक्सलियो ने लगाया था आईडी