COVID19 से बचाव के लिए सभी अपने अपने तरीके से कर रहे हैं लोगों की मदद , नारायणी साहित्य अकादमी के द्वारा सफाई मित्रों के लिए भेजे गए फल और बिस्कुट

छत्तीसगढ़

खोमन साहू

रायपुर 21 अप्रैल

 

 

कोरोना एवं पीलिया के इस विकट समय में नगर निगम के सफाई मित्र चाहे वह स्त्री हो या पुरुष निर्विवाद रूप से सुबह से रात तक कठोर परिश्रम कर रहे हैं।
नारायणी साहित्य अकादेमी की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ श्रीमती मृणालिका ओझा ने इन सफाई मित्रों की अतुलनीय सेवा को देखते हुए नगर निगम के अधिकारी को इन सफाई मित्रों को वितरित करने हेतु फल एवं बिस्कुट प्रदान किये। उन्होंने कहा कि साहित्यकारों को साहित्य सेवा के साथ साथ जनसेवा में भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर अनुकृति, रोशनी, किअंश, ह्रषीक, किशोर, राजेन्द्र आदि भी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   SPECIAL STORY : महासमुंद जिले के किशनपुर में जमीन से निकले शिवलिंग की क्या है कहानी?, हजारों की संख्या में हर दिन पहुंच रहे भक्त, क्या मिट्टी को लगाने से मिल जाता है दर्द से छुटकारा?, देखें क्या कह रहे हैं भक्तगण?