4 Apr 2025, Fri 4:30:47 AM
Breaking

खबर जरा हट के : अब घर बैठे मिलेगी सब्जियाँ व फल, ऑन लाइन बुकिंग शुरू, लॉक डाउन में लोगों को मिलेगी राहत

सतीश शर्मा, बलौदाबाजार, 21 अप्रैल

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगो को घर में ही बैठे फल सब्जी मिल जाय इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल सीजीहाट की शुरुआत किया गया हैं। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही फल और सब्जियों को प्राप्त कर सकता हैं। लोगों को घर मे ही रहनें के लिए एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को प्रोत्साहित करनें के लिए यह एक अभिनव प्रयास छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया गया है।जिसका लिंक एचटीपीपी://सीजीएचएएटी डॉट इन स्लैश हैं। http://cghaat.in/ पर उपलब्‍ध है।इस पोर्टल के माध्यम से आज जिला के अंतर्गत भाटापारा शहर में इनकी शुरुवात किया गया। जिसमे रकीब द्वारा पहले ग्राहक के रूप में पंजीयन किया गया। उसके बाद पोर्टल में उपलब्ध विक्रेता राहुल रामदेव का चयन किया गया जिसमे उनके द्वारा 5 किलोग्राम प्याज एवं 1 किलोग्राम आलू का आर्डर किया गया। आर्डर करते ही विक्रेता को उनका एसएमएस प्राप्त हुआ। जिसमें उनका आर्डर की जानकारी उपलब्ध थी । विक्रेता द्वारा खरीददार के घर में उक्त आर्डर को पंहुचा कर उनका पूर्व से अंकित शुल्क लिया गया | इस तरह से ही बाकी लोग भी इस पोर्टल का लाभ ले सकते है |

 

 

 

नगरीय निकाय के प्राभारी सँयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में ये सुविधा केवल भाटापारा एवं बलौदाबाजार नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत उपलब्ध है। जिसमे भाटापारा शहर में कुल 15 विक्रेता एवं बलौदाबाजार शहर में कुल 8 विक्रेता पंजीकृत है। जो भी व्यापारी एवं व्यक्ति फल-सब्‍ज़ी वेंडर इस पोर्टल के माध्‍यम से सेवा देना चाहते हैं। वह इस पर ऑन लाइन अपना पंजीयन कर सकते हैं। इसके बाद वह इस पोर्टल के माध्‍यम से आर्डर प्राप्‍त करना तथा घर पहुंच सेवा देना प्रारंभ कर सकते हैं।

Share
पढ़ें   अच्छी और जरूरी खबर : रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में फ्री किडनी एवं यूरोलॉजी चेकअप कैंप का आयोजन, 27 नवंबर तक चेकअप पर मिलेगी 50 फीसदी तक छूट

 

 

 

 

 

You Missed