10 Apr 2025, Thu 12:21:42 PM
Breaking

राज्यपाल ने गरियाबंद SP सहित महिला पुलिस कर्मचारियों से वीडियो काॅलिंग कर जाना हालचाल, ‘इस कठिन परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रही है पुलिस’ : उइके

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट

गरियाबंद, 21 अप्रैल 2020

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित महिला आरक्षकों से वीडियो काॅलिंग के माध्यम से बात की। राज्यपाल ने पटेल से कहा कि गरियाबंद में कोविड-19 के संक्रमण तथा लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए आम लोगों के मध्य जो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वह सराहनीय है। आपकी टीम इसी तरह बेहतर कार्य करते रहिए। हम जल्द ही देश और प्रदेश को एकजुट होकर कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त कर देंगे। पटेल ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया। राज्यपाल उईके महिला पुलिसकर्मी माधुरी यादव, दर्शना यादव, सलिका खुंटे, कामिनी साहू, धनेश्वरी साहू, मनीषा कोसरे से भी बात कर हालचाल जाना।उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के समय सब घर में रहते हैं और आप ड्यूटी के दौरान बाहर रहते हैं। अपनी जान की परवाह न कर इस कठिन परिस्थिति में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी ढंग से कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों पर हमें गर्व है। इस समय पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई हैं। परन्तु आप सभी हमारे लिए मूल्यवान हैं। इस समय मेरा आग्रह है कि अपने आप को इस संक्रमण से बचाएं तथा पर्याप्त सावधानी बरते।

 

राज्यपाल ने कहा कि आप सबकी सजगता की वजह से गरियाबंद जिला ग्रीन जोन में है और देश में छत्तीसगढ़ की स्थिति भी अच्छी है। आप लोगों को मैं शुभकामनाएं देती हूं। राज्यपाल ने कहा कि इस संकट के टलने के बाद आप सभी राजभवन आएं, आपका स्वागत है। महिला आरक्षकों ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर भी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   CG में SDM को रिश्वत लेते ACB की टीम ने पकड़ा : जमीन के मामले में मांगी 50 हजार की रिश्वत, ACB की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ा

 

 

 

 

 

You Missed