ज़रुरी ख़बर : कांग्रेस विधायक बृहस्पत ने की राजस्थान में पढ़ रहे छात्रों से अपील-‘मैंने CM के सलाहकारों को पूरी जानकारी दी है, आप लोग जल्द अपने घर आओगे,’ क्या कहा कद्दावर विधायक ने, पढ़िये

Latest

रवीश अग्रवाल, रामानुजगंज/सरगुज़ा, 19 अप्रेल।

पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है, लड़ रहा है। इसके इतर छत्तीसगढ़ में राजस्थान के कोटा जाकर अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ वापस लाने की चिंता को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है।
ऐसे में रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने राजस्थान के कोटा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है।
कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने मीडिया24 के सरगुज़ा सम्भाग प्रमुख रवीश अग्रवाल से बातचीत में राजस्थान में छत्तीसगढ़ से गये छात्रों को लेकर अपनी मार्मिक अपील की है।

                       CREATIVE IMAGE

कांग्रेस के विधायक और सरगुज़ा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह ने कहा ‘राजस्थान के कोटा में अध्ययनरत छात्रों एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि मैं बृहस्पत सिंह विधायक रामानुजगंज के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा एवं राजेश तिवारी को अवगत करा दिया गया है कि राजस्थान कोटा में फँसे छात्रों को छत्तीसगढ़ में तत्काल वापिस लाया जाये। एक दो दिन के अंदर ही उनको लाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है , कृपया धैर्य बना कर रखें।’
कांग्रेस के कद्दावर विधायक की इस अपील के बाद ये माना जा रहा है कि जल्द ही छात्रों को छत्तीसगढ़ वापस ला लिया जाएगा।

 

 

Share
पढ़ें   वैक्सीन जागरूकता : AIIMS के डायरेक्टर ने किए वैक्सीन जागरूकता के लिए पोस्टर का विमोचन, 'ज्ञानाश्रय नर्सरी स्कूल' द्वारा वैक्सीन जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों का किया सराहना