4 Apr 2025, Fri 12:18:29 AM
Breaking

जिम्मेदार कौन : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही का शिकार हुई बैगा जनजाति की बच्ची, झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद बिगड़ी तबियत, किया गया बिलासपुर रेफर

प्रमोद मिश्रा रायपुर

23 अप्रैल 2020

झोलाछाप डॉक्टर ने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले बैगा जनजाति की लड़की की हालत बिगाड़ा

 

कहा जाता है कि अगर धरती में कोई भगवान है तो वह डॉक्टर है मगर प्रदेश में कई ऐसे झोलाछाप डॉक्टर भी है जिनकी एक गलती की वजह से पूरे कौम का नाम बदनाम हो जाता है । कुछ ऐसा ही वाक्य सामने आया है कोटा ब्लॉक से जहाँ राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैग जनजाति की बच्ची की तबियत झोलाछाप फोक्टर के द्वारा लापरवाही पूर्वक इलाज करने के बाद बिगड़ गई ।

 

दरअसल कोटा ब्लॉक के 30 किलोमीटर की दूरी पर बसा कुरदर गांव है जहां बैगा जनजाति के लोग रहते हैं वही झोलाछाप डॉक्टर राजू गुप्ता इलाज करता है । या यूं कहें बिना डिग्री और मान्यता के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है । ऐसा ही ताजा उदाहरण आरती बैगा का है जिस की तबीयत खराब होने से उसका इलाज कर रहे डॉक्टर राजू गुप्ता ने ग्लूकोस की बॉटल इंजेक्शन दवाई गोली देकर उसकी हालत खराब कर दी जब स्थिति हाथ से बाहर हो गई तो उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दे दी परंतु बैगा जनजाति के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ना जाकर शिवम हॉस्पिटल में अपना इलाज कराना चाहा डॉक्टर सीवी नायक द्वारा आरती बैगा का चेकअप किया गया उसके तुरंत बाद उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया इसी तरीके से कई लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर चुके डॉ राजू गुप्ता की शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन आज तक उस पर कार्यवाही नहीं हो रही है ।

Share
पढ़ें   भगवान श्रीराम जन्मभूमि 'निधि समर्पण अभियान' : विहिप के सदस्य रायपुर में बाइक रैली निकालकर करेंगे अंशदान इकट्ठा, प्रदेशभर में आज बाइक रैली से पहुचेंगे लोगों तक

 

 

 

 

 

You Missed