11 Apr 2025, Fri 7:03:02 AM
Breaking

24 नग हीरा के साथ तस्कर गिरफ्तार,बेचने के फिराक में घूम रहा था तस्कर

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट 

गरियाबन्द 23 अप्रैल2020

गरियाबंद जिले में लगातार हो रही तस्करी पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आनंद छाबड़ा के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद सुखनंदन राठौर के निर्देशन पर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर थाना मैनपुर के नेतृत्व में हीरा तस्कर पर विशेष निगरानी रखी गई इसके परिणाम स्वरूप आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति जो अपने पास हीरा रखा हुआ है उसे तस्करी कर बेचने की फिराक में  घुम रहा था उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए झरियाबाहरा के आगे पुलिया के पास में रोड मार्ग को रोका गया तलाशी के दौरान 24 नग हीरा बरामत किया गया जिसका लगभग अनुमानित लागत ₹300000 जप्त कर लिया गया आरोपी का कृत्य के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार किया गया निरीक्षण थाना प्रभारी ,विजय कुमार मिश्रा, आरक्षक माधव साहू, लव कुमार, नगर सैनिक पुरुषोत्तम डांटे की भूमिका सराहनीय रही।

 

Share
पढ़ें   LIVE बजट : CM भूपेश कर रहे हैं बजट प्रस्तुत, देखिए विधानसभा से LIVE

 

 

 

 

 

You Missed