प्रमोद मिश्रा
23 अप्रैल 2020 रायपुर
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कसडोल विधानसभा के लवण नगर पंचायत के लिए मास्क व राशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कोरोना महामारी की रोकथाम और जनता एवं कोरोना वारियर्स की सुरक्षा के लिए कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल ने लवन नगर पंचायत में राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस संकट के समय में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन व राशन की व्यवस्था करने के लिए परोपकार फाउंडेशन के संरक्षक गौरीशंकर अग्रवाल ने दिनांक 22.04.2020 को राशन के पैकेट के पैकेट, सेफ्टी की व मास्क भेंट किया।
गौरीशंकर अग्रवाल जी ने कसडोल विधानसभा अंतर्गत आने वाले लवण नगर पंचायत के लिए 1000 मास्क, 400 पैकेट राशन (जिसमें 5 किलो चावल, आधा किलो दाल, आधा किलो नमक और 50 ग्राम हल्दी), 30 सेफ्टी किट, हैंड सेनेटाइजर व डोनेशन ऑन व्हिल्स के तहत राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पहले भी उनके एवं परोपकार फाउंडेशन के द्वारा भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों, जिला व विधानसभा में लोगों के लिए निरंतर विगत 28 दिनों से भोजन व राशन के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करते हुए प्रशासन व पुलिस विभाग की सहायता से यह सेवा कार्य निरंतर जारी है।
इस अवसर पर गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है। कई लोग इस महामारी से घबरा रहें हैं लेकिन उन्हें घबराने की जरूरत नही है। बस सुरक्षा उपाय और सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से हम इस महामारी पर जीत हासिल कर सकते हैं। हमारे फाउंडेशन द्वारा इस मुश्किल घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भोजन व राशन सामग्री पहुंचाने के साथ साथ उन्हें जागरूक करना भी प्रमुख कार्य है।
गौरीशंकर अग्रवाल ने आगे कहा कि हमारे संस्थान के सदस्य पिछले लगभग एक महीने से दूसरों की सहायता करने तथा उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा न रहे और हर जरूरतमंद व गरीब लोगों तक भोजन व आवश्यक सामग्री पहुंच सके इसके लिए हम सार्थक प्रयास कर रहें हैं और आगे भी करते रहेंगे।
परोपकार फाउंडेशन के माध्यम प्रशासन व पुलिस विभाग की सहायता से गरीब, जरूरतमंद लोगों के साथ-साथ सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों के लिए भी भोजन उपलब्ध करा रहे हैं और हमारा यह प्रयास बिना इनकी सहायता के संभव नही है इसलिए मैं सभी कोरोना वारियर्स का दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।