प्रमोद मिश्रा
28 अप्रैल 2020
एक तरफ कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लागू है ऐसे में गरीब और मजदूर वर्ग पर मानो यह समय पहाड़ बनकर टूटा है ।
गरीबों को राशन के साथ खाने के अनाज के लिए भी मोहताज होना पड़ जा रहा है वहीं कई ऐसी तस्वीर भी सामने आ रही है कि मजदूर पैदल ही हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके अपने घर जाने को मजबूर हैं ऐसे में इन लोगों की चिंता सरकार के साथ कई स्वयंसेवी संगठनों को भी है ।
ऐसे स्वयंसेवी संगठन की बात करें तो रायपुर में कई स्वयंसेवी संगठन है जो लगातार लोगों तक अनाज और राशन के साथ-साथ पानी इत्यादि की व्यवस्था लगातार कर रहे हैं । ऐसा ही के स्वयंसेवी संस्था है ‘ वसुधैव कुटुंबकम’ फाउंडेशन जो अपने नाम के अनुसार ही काम भी कर रहा है । दरअसल वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ यही है कि ‘धरती एक परिवार है’ । इसी उद्देश्य को लेकर यह संगठन लगातार 24 मार्च से जरूरतमंदों की सेवा में निःस्वार्थ रूप से लगा है ।इस संगठन में तकरीबन 70 से 80 सदस्य हैं जो लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं बकायदा भरपेट भोजन खिलाने के साथ राशन,चावल,दाल चना आटा सारी चीजें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का बीड़ा इस संगठन के सदस्यों ने उठाया है ।
आपको बता दें कि वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के साथ बाहर फंसे अन्य राज्य में फंसे मजदूरों और लोगों की सेवा भी की जा रही है । अब आप सोच रहे होंगे कि रायपुर की संस्था आखिर दूसरे राज्य में सेवाएं कैसे करें दरअसल वसुधैव कुटुंबकम के सदस्यों ने बताया कि हमारे परिचित जन अन्य राज्य में रहते हैं अगर हमारे पास कोई जरूरतमंद का फोन आता है तो हम उनसे संपर्क कर जल्द से जल्द उन लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास करते हैं और ऊपर वाले की दया से अभी तक सभी जरूरतमंदों को सेवाएं देने में सफल भी रहे हैं ।
वसुधैव कुटुंबकम के संयोजक रविंद्र सिंह ने बताया कि हमारी संस्था में लगभग 70 से 80 सदस्य हैं जो लगातार 24 मार्च से निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं । हमारी पूरी टीम पूरे जोश और जज्बे के साथ सेवा भावना में लगी है जो रायपुर के साथ अन्य जगहों पर भी लोगों को राशन सामग्री के साथ अन्य सामग्रियां भी उपलब्ध करा दें जिससे लोगों को कोई समस्याओं का सामना ना करना पड़े । रविन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य साफ है की ‘कोरोना भगाओ भूख मिटाओ’ इस उद्देश्य को लेकर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और निरंतर लोगों की सेवा में लगे हैं इसके लिए मैं अपने टीम के सदस्यों को भी बधाई देना चाहूंगा ।
वही टीम के सदस्य अतुल शर्मा ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम अपने नाम के अनुसार लगातार काम कर रहा है और हमारा प्रयास है कि हम हर एक जरूरतमंद तक अपनी सेवाएं दे पाए इसके लिए बकायदा हमने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है और जैसे ही उस नंबर पर फोन आता है तत्काल हमारी टीम सामान पहुंचाने में लग जाती है ।
कैसे करती है टीम काम…?
दरअसल किसी बड़े काम को करने के लिए टीमवर्क का होना बहुत जरूरी है और जब हमने वसुधैव कुटुंबकम संस्था के सदस्यों से बात की तो उनका कहना था कि अगर एक टीम में सेनापति अच्छे हो तो सभी काम आसान हो जाता है वैसे ही हमारे संगठन में हमारे संयोजक रविंद्र सिंह जी हैं जो लगातार हमें मोटिवेट करते रहते हैं और जब किसी जरूरतमंद का फोन आता है तो सबसे ज्यादा एक्टिव वो ही दिखाई देते हैं और लगातार सभी परिस्थितियों पर नजर बनाए रखते हुए जल्द से जल्द जरूरतमंदों तक सामग्री उपलब्ध कराते हैं । हमाफी टीम लोगों के साथ मुबधिर पशुओं को भी लगातार सेवाएं दे रही है । गायों के लिए चार की व्यवस्था भी की गई है । हमारे गाड़ी में हर समय चारे की व्यवस्था रहती जो गाय दिखता है उनको चारा दिया जाता है ।
टीम का काम
वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन में सदस्यों की संख्या 70 से 80 है जो निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगी है । इनकी टीम के साथ लगभग 30 से 35 दोपहिया वाहनों के साथ 25 से 30 चार पहिया वाहन भी है जिससे वह लोगों तक जल्द से जल्द राशन सामान पहुंचा पाते हैं ।सदस्यों ने बताया कि हमने रायपुर इलाके को कई जोन में बांटा है और अलग-अलग जोन में सामग्री उपलब्ध रहता है जिस जोन में जरूरत आती हैं उस जोन के सामान को ले जाकर जरूरतमंदों तक दिया जाता है जिससे सही समय में लोगों को सुविधाएं मुहैया हो जाती ।