सराहनीय : कोविड सेंटर में भी पढ़ाई कर रही 3 साल की बच्ची मुस्कान, IAS प्रियंका शुक्ला ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बच्ची के लगन को सराहा

Latest

प्रमोद मिश्रा

जशपुर/ रायपुर, 22 दिसंबर 2020

कहते है कि सीखने और पढ़ने की कोई जगह नहीं होती आप जब भी चाहे जहाँ भी चाहे पढ़ और सिख सकते है । कुछ ऐसा ही कार्य कर रहीं है जशपुर की 3 साल की मासूम बच्ची मुस्कान नायक जो कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण कोविड सेंटर में भर्ती है लेकिन उनकी पढ़ाई के प्रति इतनी लगन है कि कोविड सेंटर में भी ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रही है ।

 

 

 

जशपुर के शिशु मंदिर में पढ़ने वाली कु मुस्कान नायक को दिनांक 16 दिसम्बर को कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आने पर जिला जशपुर कोविड सेंटर में इलाज हेतु भर्ती होना पड़ा।

ऑनलाइन क्लास व मोहल्ला क्लास के माध्यम से नित प्रतिदिन शिक्षा प्राप्त कर रही मुस्कान का अर्धवार्षिक ऑनलाईन परीक्षा चल रहा था। उनके पिता द्वारा हौसला बढ़ाने पर अपने पूरे बस्ते के साथ इलाज हेतु 17 दिसम्बर को कोविड सेंटर आ गई।
गंभीर महामारी से लड़ते हुए सेंटर में ही 04 से 05 घण्टे प्रतिदिन अध्ययन कर 21 दिसम्बर को अपना अंतिम पेपर ऑनलाइन सबमिट की।

मुस्कान के इस कार्य और पढ़ाई के प्रति जज्बे और लगन की तारीफ IAS प्रियंका शुक्ला ने भी की है । प्रियंका शुक्ला ने अपने ट्वीटर हैंडल में पोस्ट कर लिखा है कि

Share
पढ़ें   शिक्षा जगत की खबर : CG के विद्यालयों में अब सालभर में स्कूली विद्यार्थियों का 9 बार होगा आकलन, आकलन के आधार पर बच्चों की होगी ग्रेडिंग