भूपेश टांडिया
विधानसभा परिषर
विधानसभा सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा आज विधानसभ में उनका यह सवाल था कि पंडरी थाने में पुलिस प्रताड़ना के चलते हुई अश्वनी की हुई मौत काफी चिंता जनक रही साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था में लगातार ढील होती जा रही है और लचर व्यवस्था भी देखी जा रही है, उन्होंने आगे कहा की पुलिस कस्टडी में जिस तरीके से मुजरिम की मौत काफी चिंता का विषय बना हुआ है जिसको लेकर आज गृह मंत्री से सवाल किया गया गृहमंत्री ताम्रध्वज रोज साहू ने इसको लेकर आश्वासन दिया है और इस पर ध्यान आकर्षित करने की भी उन्होंने बात कही है।
कांग्रेस सरकार की आने के बाद अनाचार की घटना 5000 से भी ज्यादा है एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी जाती है, और अगवा करने का काम फिरौती मांगने का काम और इसके साथ आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है इस मुद्दे को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर के स्थगन प्रस्ताव दी गयी।
प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक गोधन या योजना के तहत हो रही गोबर की खरीदी के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में जिस तरीके से लालू ने किया ठीक वैसा ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी हाल हो रही है।