घनश्याम सोनी
बलरामपुर, 30 दिसंबर 2020
बलरामपुर जिले में तातापानी मेला समिति द्वारा तातापानी महोत्सव 2021 के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित कर सर्वसहमति से कुछ अहम निर्णय लिये गये हैं.. कोविड-19 के कारण मेला समिति द्वारा इस वर्ष तातापानी महोत्सव 2021 का आयोजन सादगीपूर्ण एवं सीमित स्तर पर करने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेला आयोजित न करने का निर्णय लिया गया है। मेला समिति द्वारा इस आशय से कलेक्टर श्याम धावड़े को निर्णयों से अवगत कराया गया तथा कोविड-19 के मानको का पालन करते हुए सीमित संख्या में समिति के सदस्यों तथा स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में पूजा अर्चना करने संबंधी जानकारी दी गई। कलेक्टर ने समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए पूर्व वर्षों में आयोजन की जानकारी ली तथा मेला समिति द्वारा वृहद स्तर पर आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम न करने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत यह निर्णय स्वागत योग्य तथा आवश्यक भी है। तातापानी के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए मेला आयोजित करने पर आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है ऐसे में भीड़ होने से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ जायेगा जिसे नियंत्रित करना प्रशासनिक स्तर पर भी कठिन होगा। समिति की अध्यक्ष तथा तातापानी सरपंच प्रतिमा मिंज ने कहा कि तातापानी संक्राति परब सीमित स्तर पर आयोजित होगी। पूजा अर्चना परंपरागत रीति रिवाजों के साथ विधिवत व गरिमापूर्ण ढंग से की जायेगी। उन्होंने कहा कि परिसर में पूजा सामग्रियों की सीमित दुकाने लगेंगी तथा मेला व मीना बाजार का आयोजन नहीं किया जायेगा। साथ ही परिसर में साफ-सफाई तथा जरूरी व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों से सहयोग प्राप्त होगा। अध्यक्ष ने कहा कि तातापानी महोत्सव के स्थानीय स्तर पर सीमित रूप में आयोजन की बात कहते हुए लोगो से अपील की है कि श्रद्धालु कोविड के नियमों का पालन तथा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा समय-समय हाथ धोये व सेनेटाईजर का प्रयोग करेंगे ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर अजय किशोर लकड़ा, सीईओ जनपद पंचायत बलरामपुर के.के. जायसवाल, समिति के कार्यकारणी अध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष शुभम रोहित व संतोश केशरी, सचिव अनुज गुप्ता सहित समिति के सदस्य तथा नवाडीह, भितीयाही व केरताडीह के सरपंच उपस्थित थे।