वीडियो देखें : BJP मुख्यालय में जारी है बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक, प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी समेत कई नेता मीटिंग में हो रहे हैं शामिल, किसान समेत कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ बनेगी अहम रणनीति

Latest छत्तीसगढ़

खोमन साहू, रायपुर, 03 जनवरी 2020

आज बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंची हुई हैं। जहाँ भाजपा मुख्यालय में प्रदेशभर से बीजेपी के संगठन के प्रभारियों की बैठक बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ले रही हैं। जानकारी के मुताबिक बैठक में मिशन 2023 को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। इस दौरान रणनीति बनाई जा रही है कि जिस तरीके से पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी, बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी तमाम मुद्दों पर किस तरीके से सरकार को आने वाले दिनों में घेरा जाएगा।
इस बैठक में संभागीय प्रभारी, जिला प्रभारी समेत संगठन प्रभारी मौजूद हैं।

बैठक का वीडियो देखिये-

 

 

क्या बन रही है रणनीति ?

डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ प्रभारी बनने के बाद दूसरी बार दौरे पर हैं। आज की इस बैठक में प्रभारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि किस तरीके से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखा जाये। साथ ही 2023 को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाई जाये। ताकि बूथ स्तर पर पूरे प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जा सके।

Share
पढ़ें   रेलवे का अहम निर्णय : प्रदेश के इस जिले में 4 अतिरिक्त डेमू ट्रेनें चलाने का रेलवे ने लिया है निर्णय.… यात्रियों को आने-जाने में होगी बड़ी सहूलियत