प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 03 जनवरी 2020
छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंची हुई भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर किसानों के मामले को लेकर जुबानी हमला बोला है। रायपुर में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित संभाग स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद भाजपा की प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार को पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के मामले में अब धोखा दे रही है, जिसे बीजेपी बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा प्रभारी पुरंदेश्वरी ने कहा कि जो 9000 करोड़ की राशि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दी है, पहले राज्य सरकार उसका हिसाब प्रदेश की जनता को दे। ऐसे में सीधे तौर पर पुरंदेश्वरी ने कहा कि केंद्र सरकार सहयोग कर रही है, लेकिन राज्य सरकार हिसाब देने में आनाकानी कर रही है, ऐसे में उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को मिले 9000 करोड़ का हिसाब राज्य सरकार दे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसानों के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में बूथ स्तर तक भाजपा प्रदर्शन करेगी। वहीं किसानों के मामले को लेकर के हर गांव, हर ब्लॉक स्तर पहुँचेगी। घंटों चली इस बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी के साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता नेता मौजूद रहे।
इससे पहले भाजपा मुख्यालय में प्रदेशभर से बीजेपी के संगठन के प्रभारियों की बैठक बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने ली। जानकारी के मुताबिक बैठक में मिशन 2023 को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। इस दौरान रणनीति बनाई जा रही है कि जिस तरीके से पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी, बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी तमाम मुद्दों पर किस तरीके से सरकार को आने वाले दिनों में घेरा जाएगा।
इस बैठक में संभागीय प्रभारी, जिला प्रभारी समेत संगठन प्रभारी मौजूद हैं।
क्या बनी रणनीति ?
डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ प्रभारी बनने के बाद दूसरी बार दौरे पर हैं। आज की इस बैठक में प्रभारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि किस तरीके से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखा जाये। साथ ही 2023 को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाई जाये। ताकि बूथ स्तर पर पूरे प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जा सके। किसानों के मामले में भाजपा आनेवाले दिनों में बूथस्तर तक प्रदर्शन करती नज़र आयेगी।