4 Apr 2025, Fri 12:44:19 AM
Breaking

अलविदा : 12 लीटर सोडा के साथ 40 बोतल बियर रोज पीता था यह शख्स, 412 किलो के शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा, डाइट सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

डेस्क

ब्रिटैन, 03 जनवरी 2020

आज एक ऐसे शख्स ने दुनिया को अलविदा कह जिनकी एक दिन की खुराक सुनकर आप दंग रह जाएंगे .दरअसल एक समय ब्रिटेन (Britain) के सबसे मोटे शख्स के रूप में पहचाने जाने वाले बैरी ऑस्टिन (Barry Austin) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 52 साल की उम्र दुनिया छोड़ने वाले ऑस्टिन पिछले कुछ साल से सांस लेने की तकलीफ और संक्रमण की परेशानियों से जूझ रहे थे. अपने विनम्र स्वभाव की वजह से हर किसी को अपना मुरीद बनाने वाले ऑस्टिन की मौत पर देशभर में बहुत से लोगों ने शोक व्यक्त किया है. बर्मिंघम के रहने वाले बैरी ऑस्टिन की डाइट एक समय 29 हजार कैलोरी रोजाना थी ।

 

बचपन में ऑस्टिन का वजन सामान्य ही था, लेकिन बाद में जरूरत से ज्यादा खाने की वजह से उनका वजन लगातार बढ़ता चला गया. इस वजह से एक समय उन्हें ब्रिटेन का सबसे मोटा शख्स करार दिया गया था।

उन्होंने एक कॉमेडी सीरियल में भी काम किया था. बर्मिंघम सिटी फुटबॉल क्लब ने अपने ट्विटर पेज पर उनकी मौत की जानकारी साझा की ।

29 हजार कैलोरी हर रोज

एक सामान्य पुरुष को हर रोज 2000 से 3000 कैलोरी की जरूरत होती है जबकि बैरी ऑस्टिन की खुराक 29 हजार कैलोरी प्रतिदिन थी. बैरी ऑस्टिन की मौत से उनका परिवार भी काफी दुखी है. उनकी सौतेली बेटी ने सोशल मीडिया पर अपने दुख को साझा करते हुए उन्हें इस दुनिया का सबसे अच्छा इंसान बताया. ऑस्टिन एक समय कैब ड्राइवर थे. वजन कम करने के लिए उन्होंने ऑपरेशन भी कराया था. 2012 में शादी के लिए उन्होंने 127 किलो वजन कम किया था. वजन कम करने के बावजूद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती रहीं ।

पढ़ें   लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने तय किए 40 और नाम, आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की तीसरी सूची

एक समय थे देश के सबसे मोटे इंसान

बैरी का वजन एक समय 445 किलो के करीब था और वह ब्रिटेन के सबसे मोटे शख्स थे. लेकिन बाद में सरे के जेसन हॉल्टन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. हॉल्टन को पिछले साल फायर ब्रिगेड की मदद से घर से बाहर निकाला गया था ।

ऐसी थी ऑस्टिन की डाइट

बैरी ऑस्टिन सुबह के नाश्ते में छह पोर्क सॉसेज, तीन हैश ब्राउन, छह फ्राई अंडे, छह बेकन, पांच बटर टोस्ट खाते थे. इसके बाद लंच में मछली और चिप्स के दो बड़े पैकेज निपटा देते थे. इसके अलावा फैमिली साइज की स्ट्रॉबेरी ट्रिफल खा जाते थे. रात में वह चिकन के 9 पैकेट, छह प्लेट चावल, चार बड़े नान ब्रेड खाते थे. यही नहीं इसके अलावा हर रोज 12 लीटर सोडा और बीयर के 40 पाइंट भी पी जाते थे ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed