तबादला : बदले गए बलौदाबाजार,भाटापारा और कसडोल के SDM, देखें लिस्ट किसे मिला प्रभार

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाज़ार, 03 जनवरी 2021

 

 

 

 

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिला मुख्यालय में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य-विभाजन आदेश जारी किये हैं। जिले में प्रशासनिक कसावट को ध्यान में रखते हुये आज कलेक्टर ने नये कार्य-विभाजन किये हैं। जिसके तहत भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत को बलौदाबाजार एसडीएम बनाया गया है। उसी तरह सँयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी को भाटापारा एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर मिथलेश डोण्डे को कसडोल एसडीएम के रूप में नयी पदस्थापना दी गई है। वही कसडोल एसडीएम सँयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल को प्रभारी अधिकारी न्यायालय कलेक्टर,उप जिला निर्वाचन अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग,मुख्यमंत्री डीएव्ही एवं नवोदय विद्यालय,टी एल बैठक एवं सूचना का अधिकार से सम्बंधित कार्यो की नई जिम्मेदारी दी गई है। उसी तरह डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव को वित्त एवं स्थापना,शिकायत शाखा,जिला वफ्फ बोर्ड परीक्षा शाखा, आवक-जावक शाखा, प्रपत्र एवं स्टेशनरी, प्रतिलिपि एवं नाजरात शाखा,सीएसआर,वरिष्ठ लिपिक शाखा, अंत्यावसायी,लोक सेवा केन्द्र एवं च्वाईस एवं लोक सेवा गारण्टी की जवाबदारी सौंपी गई है। शेष डिप्टी कलेक्टरों एवं सँयुक्त कलेक्टरो की जिम्मेदारी पूर्व आदेश के अनुसार ही यथावत रहेगा।

Share
पढ़ें   गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने VC के माध्यम से बिलासपुर जिले के अधिकारियों से COVID 19 के संबंध में किया समीक्षा, "विकासखंडों में खोले जाएंगे कोविड देखभाल केंद्र : गृहमंत्री"