4 Apr 2025, Fri 12:27:09 PM
Breaking

काका लरंग साय की पुण्यतिथि… गृह ग्राम पहुँचकर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि, काका को याद कर इनकी नम हुई आंखें

 

घनश्याम सोनी

 

बलरामपुर

 

देश की राजनीति में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले काका लरंग साय की आज पुण्यतिथि थी..इस अवसर पर शंकरगढ़ बीजेपी मंडल के कार्यकर्ताओं ने उनके गृह ग्राम जसवंतपुर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ..इसके साथ ही यह प्रण लिया कि लरंग साय जैसे नेताओं के कदमों पर चलकर देश की राजनीति में अपना योगदान देना है .

गृह ग्राम जसवंतपुर में काका लरंग साय के सहयोगी रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभु राम भगत भी मौजूद रहे ..इस दौरान प्रभु राम भगत काका के बारे में बताते हुए उनकी आंखें नम हो गई उन्होंने विशेष रूप से बताया कि वह एक ऐसे राजनेता थे जो किसी भी गांव में जब दौरे में जाते थे समस्याओं का तत्काल निराकरण करते थे भले उन्हें वही रात्रि विश्राम करना पड़े .. उन्होंने कहा कि वह उनके राजनीति के साथी थे और आज पुण्यतिथि पर उनकी यादें ताजा हो गई ..साथ ही इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पैकरा, मंडल सह प्रभारी आशीष केसरी, महामंत्री बुधराम ,वरिष्ठ भाजपाई कमरुद्दीन अंसारी, रामनाथ पैकरा, दिनेशसाय ,हमेंद्र ,धर्मेंद्र, संतु, बीरबल ,बहादुर ,मंगल साय,मोनू नारायण, धनीराम दुबे व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   सफलता की कहानी : विष्णु देव साय के सुशासन में ग्राम पंचायत घुघरी तेजी से बदल रहा, महिला सशक्तिकरण, मनरेगा और समाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में हो रहा व्यापक विकास