घनश्याम सोनी
प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज पूरे प्रदेश भर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रदर्शन कर रही है… धान खरीदी व किसानों की समस्या को लेकर किसानों के साथ बीजेपी यह धरना प्रदर्शन करने वाली है.. बलरामपुर के सामरी विधानसभा और रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में भी यह प्रदर्शन देखने को मिलेगा ..भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव तथा पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के साथ एक बड़ा आंदोलन सामरी क्षेत्र के राजपुर में आज होना है जिसमें सभी किसान खेती से संबंधित अपनी सामग्री लेकर भी इस आंदोलन में आएंगे और आंदोलन के माध्यम से किसानों की जो समस्या है उसको दूर करने का प्रयास बीजेपी के लोग करेंगे।
भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष तथा कार्यक्रम प्रभारी शिवनाथ यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि किसानों के मुद्दे को लेकर के यहां आंदोलन होगा कहीं मक्का खरीदी की शुरुआत कर रहे हैं लेकिन मक्का नहीं खरीद रहे धान खरीदी में किसानों को परेशानी हो रही है इन सभी मुद्दों को लेकर के आज प्रदर्शन करेंगे।
वहीं पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने कहा कि आज जो किसानों के हित में धरना प्रदर्शन होने वाला है वह राज्य सरकार के छल की वजह से है किसानों को सरकार ठग रही है समर्थन मूल्य नहीं दे रही है इन सभी मुद्दों को लेकर के लिए प्रदर्शन करेंगे।