​​​​​​​पुलिस को मिली सफलता : दंतेवाड़ा में पुलिस ने इनामी नक्सली को मार गिराया, 5 लाख रुपये का था नक्सली पर इनाम

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

दंतेवाड़ा, 13 जनवरी 2021

नक्सली क्षेत्र में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने बुधवार की सुबह 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराने में सफलता पाई है । मारा गया नक्सली कटेकल्याण समिति का सदस्य था। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है। नक्सली के ऊपर 5 लाख रुपए का इनाम था और पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल था। ज्यादा जानकारी जवानों के लौटने के बाद ही मिल सकेगी।

 

 

जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा DRG और (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) CAF 17वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान चिकपाल और मारजुम के बीच जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक नक्सली मारा गया। उसकी पहचान हिडमा मुचाकी के रूप में हुई है। मौके से जवानों को 9 MM की एक पिस्टल भी बरामद हुई है।

 

Share
पढ़ें   डिप्टी सीएम साव ने सभी नगरीय निकायों में बिजली बिल और एनर्जी ऑडिट के दिए निर्देश : सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग से नगरीय निकायों को ऊर्जा दक्ष बनाने के निर्देश, पायलेट परियोजना के लिए तैयार की जा रही है कार्ययोजना