13 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न, अमेठी बना इस क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता

खेल छत्तीसगढ़

कन्हैया तिवारी

गरियाबंद

 

 

गरियाबंद जिला के फिंगेश्वर ग्राम फूलझर (बोड़कि) में जय बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 13 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें करीब 36 टीम ने भाग लिया फाइनल मैच आठ आठ ओवर का रखा गया था जिसमें सहारा क्रिकेट क्लब पत्तियां ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 70 रन बनाकर देवा शिवम क्रिकेट स्टार अमेठी को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य दिया गया था दूसरी पारी की बल्लेबाजी करते हुए अमेठी ने सात ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल किया।

 

प्रथम पुरस्कार 7,000 नगद एवं शील्ड द्वितीय पुरस्कार 5,000 नगद एवं शील्ड मैन ऑफ द सीरीज सोमनाथ ध्रुव पंक्तियां ने जीता मैन ऑफ द मैच वेद दीवान अमेठी ने जीता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं अध्यक्षता राजू साहू जिला महामंत्री युवा मोर्चा गरियाबंद विशेष अतिथि रामजी साहू सरपंच ग्राम पंचायत बोडकी के सानिध्य में पुरस्कार वितरण एवं खिलाड़ियों को सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ समस्त ग्रामवासी द्वारा बाजा एवं फूल माला के साथ स्वागत करते हुए सभी अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया मां सरस्वती के पूजा के बाद कार्यक्रम संपन्न किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू ने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि जीवन में खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है जोकि हमारे आने वाले नव युवको पीढ़ी को खेल के विषय में ज्यादा से ज्यादा जागरूक एवं जानकारी दें जो हमारे शरीर के लिए खेल हमेशा लाभदायक है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। राजू साहू ने कहा कि हर खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ सभी खिलाड़ी अपने ग्रह ग्राम के चाहे खेल मैदान एवं मुक्तिधाम में एक पेड़ जरूर लगाएं जो हमारे पीढ़ी एवं परंपरा के लिए जरूरी है कार्यक्रम का संचालन बिसहत राम साहू ने किया कार्यक्रम में आयोजक समिति द्वारा खेल मैदान को शासन से अतिथियों को आरक्षित कराने की मांग रखी जिसमें अतिथि द्वारा जल्द ही जिला कलेक्टर गरियाबंद से चर्चा कर हर संभव मदद करने की बात कही उपस्थित प्रमुख गण नेतराम सिन्हा उपसरपंच चुम्मन लाल साहू मधु दीवान हेमलाल नेताम सरपंच ग्राम पंचायत रानीपरतेवा मोतीराम निषाद पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बिजली लीला राम साहू कार्यक्रम में कमेंट्री बॉक्स जीवन साहू पंच ग्राम पंचायत चरभटटी रूपेश साहू मदन साहू नारायण ध्रुव जूगूत राम साहू निरंजन ध्रुव महेश साहू सालिक राम ध्रुव पूरन ठाकुर धनुष सिन्हा तुला राम साहू ईश्वर सिन्हा शिव वेद दीवान नितेश कुमार कितेन ध्रुव फततेराम दीवान सुदर्शन दीवान वेद राम दीवान लोकिन साहू हेमिन साहू सावित्री ध्रुव कुसुम साहू चमेली साहू चित्ररेखा ध्रुव सुखमत ध्रुव रतकुमारी कमार मैतुराम कमार गोवर्धन यादव किशोरी साहू बरसन पटेल नेतराम सिन्हा चुम्मन लाल साहू बीजूराम साहू ग्राम पटेल एवं आयोजक समिति के सभी सदस्य गण व पंच सरपंच ग्राम पटेल एवं प्रमुख गण उपस्थिति के सानिध्य में कार्यक्रम समापन हुआ।

Share
पढ़ें   Asian Games 2023: भारत के सौरव घोषाल ने स्क्वैश में जीता सिल्वर मेडल