मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी में जूडो बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन, 26 परीक्षार्थी हुए इन परीक्षा में शामिल

Latest

बुद्धेश्वर रजक

भाठापारा

 

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के द्वारा बलौदाबाजार जिला जूडो संघ के मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी में जूडो बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित किया गया जिसमें बलौदाबाजार जिला जूडो संघ के सचिव पी. सुरेश राव प्रमुख रूप से उपस्थित थे तथा मूल रूप से जूडो के एक्जामिनर अभय केशरवानी , भीषम वर्मा , दीपक कोनोजे ब्लैक बेल्ट के द्वारा 26 खिलाड़ियों का परीक्षा लिया गया । इन सभी खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी में जूडो ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षकों यशवंत ध्रुव , राहुल शर्मा एवं नेहा वर्मा के द्वारा दिया गया अभी वर्तमान में भारतीय जूडो संघ के 10 ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक बलौदाबाजार जिला जूडो संघ में है । इस जूडो बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा देने वाले खिलाड़ियों के नाम – ब्राउन बेल्ट के लिए – युवराज साहू , पुष्पेंद्र सिंह राजपूत , वैभवी वर्मा , अनुराग बाजपाई , ब्लू बेल्ट के लिए अन्नपूर्णा देवांगन , नेहा साहू , अमन जांगड़े , विभांशु मिश्रा , ग्रीन क्यू में श्रद्धा ठाकुर , साक्षी चौहान , ग्रीन में यश साहू , ऑरेंज के लिए बलराम यादव , पी. अभिषेक राव , यलो क्यू के लिए तेजश्वीनी राठौर , ज्योति वर्मा , ज्योति देवांगन , सृष्टि वर्मा , दुर्गेश राठौर , तेज मुरारी मिश्रा , वेदांत शर्मा , प्रियंका जांगड़े , कान्हा शर्मा , यलो के लिए हेमलता साहू , स्वेता साहू , दुष्यंत साहू , दिव्यांशी ठाकुर ने परीक्षा दिए है ।

Share
पढ़ें   CG में हाई कोर्ट का जरूरी निर्देश : असम से छत्तीसगढ़ लाये गए वन भैसों को वापस भेजने की मांग पर हाई कोर्ट ने जारी किया केंद्र और दो राज्य सरकारों को नोटिस, पढ़ें क्या रहा हाई कोर्ट का फैसला?