सराहनीय : यहां के संयुक्त शिक्षक संघ ने शिक्षक हेमंत कुमार के निधन पर दिए 1 लाख 51 हज़ार रुपये की सहयोग राशि,घर जाकर उनकी पत्नी को राशि सौंपी

Latest

,

भूपेश टांडिया

मीडिया24 न्यूज़

 

 

जहाँ चाह वहाँ राह की कहावत को चरितार्थ करते हुए छग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल के शिक्षकों ने संगठन के अपने साथी स्वर्गीय हेमंत कुमार कैवर्त सहायक शिक्षक की मृत्यु उपरांत उनके परिवार को एक लाख इन्क्यावन हजार रुपये की नगद सहायता राशि प्रदान कर मिसाल कायम कर दी। जिसे आज दिनांक 17.01.2021 को उनके गृहग्राम रामपुर जाकर उनकी पत्नी के हाथों सौंप दी गई। अब तक ऐसा सुनने में कभी नहीं आया कि किसी संगठन ने मृतक के परिजनों को इतनी बड़ी सहयोग राशि प्रदान की हो। ऐसा कारनामा छग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल के संवेदनशील शिक्षकों ने लगातार कर दिखाया।इसके पूर्व भी जब से संगठन गठित हुई है तब से 7शिक्षक साथियों के परिवार में सहयोग राशि प्रदान करके उनके परिवार के आसूंओं को कम करने की कोशिश की है।

ज्ञात हो कि कसडोल विकासखंड के कटगी संकुल में प्राथमिक शाला कोट में पदस्थ सहायक शिक्षक हेमंत कुमार कैवर्त का अकस्मात् देहावसान हो गया था। घर के मुखिया का चले जाना परिवार पर कहर बनकर टूटता है। ऐसे मुश्किल वक़्त में छग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल के शिक्षकों द्वारा घर पहुंच कर मृतक के परिजनों को दी गई 1.51 लाख रुपये की अनुग्रह राशि उनके जख्मों पर मरहम का काम अवश्य करेगी। इस कार्य से प्रसन्न रामपुर के ग्रामीणों ने संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा संगठन को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

विदित हो कि कुछ वर्षों पहले विकासखंड कसडोल में संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल की स्थापना की गई थी। तब से अब तक संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ कसडोल के द्वारा अनेक मृतक शिक्षक साथियों के परिजनों को सहयोग राशि दी जा चुकी है। दरअसल संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि हमारे संगठन के किसी भी साथी की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार के आश्रितों को 1.51लाख रुपये की सहयोग राशि दी जाएगी। इसी तारतम्य में स्व. हेमंत कैवर्त के परिजनों को भी सहयोग राशि दी गई। प्रदेश के अनेक समाज सेवी संस्था एवं धार्मिक संस्थानों तथा विकासखंड कसडोल के समस्त ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत के नागरिकों द्वारा संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल की प्रशंसा की गई ।इस अनूठी श्रद्धांजली सहयोग राशि के कार्य से प्रभावित होकर

पढ़ें   जी. श्रीनिवासन ने एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का किया पदभार ग्रहण, अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया ख़ुशी जाहिर

पहली बार प्रांतीय पदाधिकारीगण भी हमारे इस श्रद्धांजली अग्रेसिया राशि को प्रदान करने रायपुर से पधारे थे ।

प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा भी कसडोल ब्लाक के इस कार्य की बहुत प्रशंसा की गई।

इस कार्य में प्रांतीय कोषाध्यक्ष  ताराचंद जायसवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषि पाण्डेय, प्रांतीय संयुक्त सचिव  ईश्वरी चौहान,उत्कृष्ट जिलाध्यक्ष रायगढ़ से राजकमल पटेल, उत्कृष्ट ब्लाक अध्यक्ष नंदलाल देवांगन, जिला सचिव अजय वर्मा,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कु. रामेश्वरी साहू , उपाध्यक्ष  जगत राम खड़िया, ब्लाक सचिव  रोहित पटेल, कोषाध्यक्ष  जगदीश पटेल,सहसचिव रोहित पटेल ( गिधौरी) सरंक्षक  जागेश्वर नायक, ब्लाक मीडिया प्रभारी  एन. डी. वैष्णव ,  टिकेश्वर शाहजीत, सलाहकार  नील कुमार नायक, ललित निर्मलकर, रामनारायण साहू,नरेंद्र देवांगन, ब्लाक प्रवक्ता- कमल निर्मलकर, चंद्रकुमार साहू, ब्लाक संयोजक- ईश्वरी प्रसाद वर्मा, ब्लाक महामंत्री ललित साहू, भूषण डड़सेना, रामाधार पुरेना, डोलचंद पटेल, योगेश कैवर्त,उमेन्द पैकरा, राजेंद्र साहू,धर्मेन्द्र साय बरिहा, पूरन देवांगन,राममोहन साहू, बेदराम नेताम, मिश्रीलाल साहू, फगवाराम जायसवाल, संकुल संयोजकों – चंदराम साहू,बंशीधर साहू गिधौरी,धनी राही मटिया, देवेन्द्र साहू गिरौदपुरी, जिलेराम कैवर्त्य,बसंत कैवर्त कटगी, बीरेंद्र कश्यप पिसीद, बोधराम कर्ष व रामरतन नायक नवागांव, राजेश देवांगन बया, राजेश साहू, रामसिंह सिदार नगेडा़, विक्रम ठाकुर, रामनारायण साहू सोनाखान, नील कुमार नायक थरगांव, महेश नायक, जागेश्वर नायक रिकोकला, इंदल पटेल थानकुमार, राजादेवरी, श्याम सुंदर कैवर्त्य एवं गुलाब चौधरी बार, ललित निर्मलकर,पाण्डव दिवान चरौदा, अकबर खान व परस राम साहू रवान, पवन पैकरा असनींद, दीपक रात्रे, रमेन्द्र चन्द्राकर कसडोल, दिगम्बर देवांगन ,द्वारिका देवांगन टुण्डरा, ईश्वरी वर्मा व दुर्गा देवांगन अर्जुनी, धर्मेंद्र जलतारे कोसमसरा, राजेन्द्र पटेल बोरसी, उपेन्द्र खरे व दिनेश श्रीवास,भुवन कैवर्त गोरधा, मेलाराम यादव व सुरेश देवांगन बलौदा, चंद्रकुमार साहू एवम मधु देवांगन, मल्दा एवं संघ के समस्त शिक्षक वृंद का सहयोग रहा।

Share