संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने तुरतुरिया मेला जाकर की माता तुरतुरिया की पूजा अर्चना, क्षेत्रवासियों के लिए की सुख और समृद्धि की कामना

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाज़ार, 28 जनवरी 2021

आज छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार छेरछेरा पर्व है इस पर्व को लेकर पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है । इस खास दिन में बलौदाबाजार जिले के कसडोलविधानसभा के तुरतुरिया में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है ।इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुंतला साहू ने प्रसिद्ध मेला पौष पुन्नी के अवसर पर मातागढ़ माता तुरतुरिया की दर्शन पुजाअर्चना कर क्षेत्र समृद्धि की कामना की ।

 

 

शकुन्तला साहू ने क्षेत्र की प्रसिद्ध मेला तुरतुरिया पहुँच कर मातागढ़ माता एवं लव कुश की जन्मस्थली वाल्मीकि आश्रम की दर्शन की एवं समृद्धि की कामना की साथ ही निरंतर गौमुख से निकल रही पानी का अर्पण किया एवं वहाँ के मूलभूत जरुरतों के बारे में मेला समिति के सदस्यों से चर्चा की ।मेला के दौरान में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो कसडोल थाना प्रभारी को निर्देश भी दिया।


इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानस पांडेय ,नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू ,पार्षद खिलावन डहरिया ,सेवती कैवर्त ,सुनील साहू ,चंदन साहू ,नीरेन्द्र क्षत्रिय, किरण यादव,विमल अजय ,हरि कैवर्त ,विजय साहू ,शेरसिंह ध्रुव ,ईश्वर यादव ,शिव साहू ,सोमू तिवारी ,मितेश चौहान ,ललिता यादव ,राजेन्द्र यादव ,विकास यादव ,हेमेश दास ,सचिन यादव ,गोलू साहू ,राजू जायसवाल ,छोटा चौहान,पीलू यादव ,राहुल कैवर्त ,मन्नू साहू ,धनंजय साहू ,नीरज साहू,कार्तिक यादव , एवं जनपद पंचायत के सीईओ अधिकारी कर्मचारी ,वनविभाग के कर्मचारी व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे ।

Share
पढ़ें   Bijapur: मद्देड़ बफर रेंज में बाघ के खाल के साथ 10 गिरफ्तार