रवि रजक : बेलगहना रेंज के टेंगनमाडा सर्कल अंतर्गत रिगरिगा बीट में मंगलवार को भालू के एक माह का बच्चा अकेले मिला दिन भर इंतजार के बाद भी मादा भालू नहीं आई तो सुरक्षा के मद्देनजर कानन पेंडारी जू के रेस्क्यू टीम को बुलाया गया l टीम भालू को लेकर लौट गई, बच्चा सुरक्षित और उसे अस्पताल में ही रखा गया है
रोज की तरह वनकर्मी जंगल की गश्त पर निकले थे तभी उनकी नजर भालू के इस बच्चे पर पड़ी हालांकि वह नजदीक नहीं गए इसके बाद अफसरों को जानकारी दी गई l अफसरों के निर्देश पर अमला दूर से बच्चे पर नजर रखने लगे l संभावना थी कि मादा भालू आसपास ही होगी और बच्चे के पास लौट आयेगी l इधर अफसर भी मामले को लेकर गंभीर नजर आए और पल-पल की गतिविधियों की जानकारी लेते रहे शाम 4 बजे तक इंतजार करने के बाद भी जब मादा भालू नहीं आई तो अफसरों को इसकी जानकारी दी l निर्णय लिया गया कि अकेले रहने से बच्चे को खतरा है इसलिए तत्काल कानन पेंडारी जू की रेस्क्यू टीम को रिगरिगा भेजा गया l अमला मौके से भालू को सुरक्षित वाहन में लाया गया इस दौरान एक वनकर्मी भी साथ बैठा रहा । शाम को अमला बच्चे को लेकर कानन पेंडारी पहुंचा।
दूध पिलाकर मिठाई भूख—– जजू की टीम भालू के बच्चों को लेकर आ तो गई लेकिन उसकी देखभाल किसी चुनौती से कम नहीं है पशु चिकित्सक सुझाव में उसे बाटल में सिर्फ दूध पिलाया गया एक कर्मचारी को खासतौर पर देखभाल की जवाबदारी सौंपी गई