10 Apr 2025, Thu 8:09:47 PM
Breaking

डॉ विकास पाठक ने बताया बीजेपी को किसान विरोधी पार्टी, बोले :15 साल सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी द्वारा किसानों की सुध नही ली गई

भूपेश टांडिया

रायपुर/ 03 फरवरी 2021 पश्चिम विधानसभा के आईटी सेल के अध्यक्ष एवं शहर प्रवक्ता डॉ.विकास पाठक ने बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उमेश घोरमोड़े जी को सच्चाई से रूबरू होना चाहिए या वे सच जनता के सामने कहने से डरते है।किसानों का असल मे कोई विरोधी है तो बीजेपी ही है जिसने छत्तीसगढ़ में 15 साल राज करने के बाद भी किसानों के हित मे कोई निर्णय नही लिया हर बार किसानों के साथ सिर्फ वादा खिलाफी की गई।आज यही वो बीजेपी है जो 15 साल सत्ता में काबिज रहने के बाद भी 14 सीटो पर सिमट गई।बीजेपी के राज में किसान आत्महत्या के मामले पर छत्तीसगढ़ 05वे स्थान पर था।आज इन दो सालों में किसानों की जो स्थिति सुधरी है किसान खुश है किसान मुस्कुरारहे है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं काँग्रेस पार्टी के द्वारा है बीजेपी के राज में तो किसानों का खेती से मोहभंग होगया था।पश्चिम विधानसभा आईटी सेल के अध्यक्ष एवं शहर प्रवक्ता डॉ.विकास पाठक ने कहा कि बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल में आखरी साल में 4 लाख के आसपास पंजीकृत किसानों का धान नही खरीदा गया।हसदेव बांध से रमन सिंह जी ने किसानों को पानी देना बंद कर दिए थे जिससे किसानों की फसल बर्बाद होगई थी बीजेपी ने 2100 रु. समर्थन मूल्य और 300 रुपये बोनस कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन देने का वादा करके 1470 रु. दिए।काँग्रेस ने तो अपने वादों के अनुरूप कुछ घंटों में ही किसानों का कर्जा माफ किया और सबसे बड़ी बात किसानों के कर्जा माफी एवं धान खरीदी में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं का कर्जा माफ हुआ और खुद अपना धान बेचे इस पर बीजेपी के नेता अपने बयान क्यो नही देते।बीजेपी शुरू से किसान विरोधी रही है और ये जग जाहिर है।

 

पढ़ें   उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मां महामाया का पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों को महाअष्‍टमी की शुभकामनाएं दी

 

भवदीय,
डॉ.विकास कुमार पाठक
प्रवक्ता
शहर जिला काँग्रेस कमेटी रायपुर
मो.9300291891

Share

 

 

 

 

 

You Missed