3 Apr 2025, Thu 10:28:43 PM
Breaking

डीजीपी डीएम अवस्थी ने 2014 बैच के डीएसपी के साथ किया स्पेशल इंट्रेक्सन प्रोग्राम, काम ऐसा होना चाहिये कि आपकी ईमानदारी पर कोई सवाल ना उठाने पाये : डीजीपी अवस्थी

भूपेश टांडिया

रायपुर 3 फरवरी

 

डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज 2014 बैच के डीएसपी के साथ स्पेशल इंट्रेक्सन प्रोग्राम किया। कार्यक्रम में डीजीपी ने कहा कि आप लोगों का काम ऐसा होना चाहिये कि आपकी ईमानदारी पर कोई सवाल ना उठाने पाये। ईमानदारी ही सबसे बड़ी पूंजी है। आपके पास जब भी कोई फरियादी आये तो उनमें अपने माता-पिता को देखिये और उसी भाव से उनकी समस्याओं का निराकरण करिये।

छत्तीसगढ़ के लोग बहुत ही सहज सरल हैं, उनसे पुलिसकर्मी किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार ना करें ये आपकी जिम्मेदारी है। गरीबों को न्याय दिलाने के लिये आपके अंदर जुनून होना चाहिये। अपने अंदर पुलिस की सख्ती से ज्यादा दयाभाव रखिये। आपके माता-पिता ने जो आपको संस्कार दिये हैं, उन्हें बनाकर रखिये। क्योंकि आप उन्हीं संस्कारों की वजह से यहां तक पहुंचे हैं.

डीजीपी ने कहा कि पुलिस में नये-नये प्रयोग करिये। आप लोगों में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी जैसा जोश होना चाहिये। जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे तो ज्यादा बेहतर कर पाएंगे।

Share
पढ़ें   काम की ख़बर : अगर हो गए है ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार तो कैसे करें शिकायत, साइबर क्राइम में शिकायत करने के लिए पढ़े क्या है प्रक्रिया

 

 

 

 

 

You Missed