17 Apr 2025, Thu
Breaking

नशाखोरी : राजधानी के होटलों में खुलकर हो रही है नशाखोरी, कार्रवाई के लिए जोगी युवा मोर्चा करेगा एसपी से शिकायत

प्रदीप साहू प्रदेश अध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा (AJYM)

खोमन साहू

रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड के होटलों में देर रात तक युवक-युवतियां नशे में जमकर पार्टियां करते हैं। युवा तरह-तरह के नशे का सेवन करते हैं। जो इन होटलों में खुले आम परोसी जाती है। होटल में हुक्का, गांजा, अवैध शराब तथा विभिन्न प्रकार के नशे का खुलेआम सेवन हो रहा है। जिसके जाल में छत्तीसगढ़ के युवक-युवतियां फंसते जा रहे हैं।

कई होटलों के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने इसकी शिकायत एसपी से करने की बात कही है। प्रदीप ने कहा कि राजधानी के होटलों में युवा देर रात तक नशे में पार्टी करते हैं। युवाओं को होटलों में तरह-तरह के नशे की समान परोसी जा रही है। आखिर इन होटल में किसके संरक्षण में ये नशीली सामग्रियां परोसी जा रही है। इसके खिलाफ हम रायपुर एसपी से शिकायत करेंगे और होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। जिससे कि शहर के युवा इन सब नशे से दूर रहें।

 

Share
पढ़ें   CG के राजधानी रायपुर में खारुन नदी में तैरता मिला महिला का संदिग्ध शव: इलाके में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

 

 

 

 

 

You Missed