छत्तीसगढ़ : पूर्व जनपद पंचायत CEO के खिलाफ मामला दर्ज, 14 वें वित्त आयोग की राशि मे गड़बड़ी का मामला

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 06 फरवरी 2021

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित मस्तुरी जनपद पंचायत के तत्कालीन प्रतिनिधियों के खिलाफ गबन की FIR दर्ज कराई गई है। जनपद CEO के आदेश पर सहायक लेखा अधिकारी ने पचपेड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है ।

 

 

एफआईआर में धारा 420, 34 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज किया गया है । दरअसल बिलासपुर स्थित मस्तुरी जनपद पंचायत में 14वें वित्त आयोग की राशि का फर्जी हस्ताक्षर कर गबन किया गया था। इसके जरिए बैंक से 7.29 लाख रुपए से ज्यादा की राशि निकाली गई। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद मस्तुरी जनपद के तत्कालीन CEO सहित 5 पंचायत प्रतिनिधियों और चांपा के एक ट्रेडर्स के खिलाफ पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई है। जनपद CEO के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

सहायक लेखा अधिकारी गायत्री गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई FIR में जिला पंचायत बिलासपुर में RGSA सहायक प्रबंधक विजय जायसवाल, तत्कालीन जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीआर जोगी, तत्कालीन कोकड़ी ग्राम पंचायत सरपंच डिलेश कुमार पटेल, ग्राम पंचायत हरदाडीह के सचिव रामनारायण सूर्यवंशी, मस्तुरी जनपद पंचायत के शाखा प्रभारी सुरेश कुमार कुंभज और मेसर्स गायत्री ट्रेडर्स चांपा का नाम शामिल है।

पंचायत सचिव ने की थी फर्जीवाड़े की शिकायत, जांच में सही मिली
पंचातय प्रतिनिधि की ओर से बताया गया कि ग्राम पंचायत कोकड़ी के सचिच इतवारी राम खुटे के साइन से एक्सिस बैंक के खाते से 7,29,500 रुपए निकाले गए। इसकी शिकायत इतवारी खुटे ने की थी। इस पर उपसंचालक पंचायत बिलासपुर ने जांच की और शिकायत सही पाई गई। इसके बाद रामनारायण सूर्यवंशी और सुरेश कुमार कुंभज के बयान हुए। इससे पता चला कि मेसर्स गायत्री ट्रेडर्स चांपा को इस राशि का ऑनलाइन भुगतान किया गया।

पढ़ें   CG में मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार : शराब पीने से रोका, तो कर दी मंदिरों में तोड़फोड़, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, प्रशासन ने देर रात मूर्ति कराई स्थापित

ऑनलाइन भुगतान के बाद मिटाया गया था ट्रांसेक्शन

दोनों गवाहों ने जांच के दौरान बताया कि इसमें संबंधित आरोपी शामिल थे। उन्होंने ट्रेडर्स को भुगतान के बाद ट्रांजेक्शन की सारी डिटेल कंप्यूटर से डिलीट कर दी। यह सारी कवायद पूर्व सरपंच डिलेश कुमार पटेल को फायदा पहुंचाने के लिए की गई। महीनों चली जांच के बाद यह सारा फर्जीवाड़ा सामने आ गया। इसके बाद जनपद पंचायत ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए FIR दर्ज कराने के आदेश दिए।

Share