राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2021 अंतर्गत ”यातायात जन जागरूकता पुलिस संगवारी’’ तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Latest

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 6 फरवरी 2021

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में
‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ वर्ष 2021 के अंतर्गत पुलिस परेड ग्राउंड गरियाबंद में तीन दिवसीय यातायात जन जागरूकता पुलिस संगवारी’’ क्रिकेट प्रतियोगीता का आयोजन किया गया है। इस खेल का उद्देश्य लोगो के बिच यातायात के संबंध में जनजागरूकता लाना। उक्त प्रतियोगिता में जिला प्रशासन, मीडिया, सी.आर.पी. एफ, पुलिस की टीम भाग ले रही है । मैच के दौरान लोगों में यातायात जागरूकता हेतु लगातार संदेश प्रसारण किया जा रहा है। खेल के दौरान मैन आॅफ दी मैच, मैन ऑफ द सीरिज विजेता को हेलमेट से पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही फाईनल मैच के बाद जिला में यातायात जागरूकता रैली निकाली जायेगी। जिस पर गरियाबंद पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी व जनता भाग लेगे। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलेश क्षीरसागर कलेक्टर जिला गरियाबंद, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल रहे । कार्यक्रम में संतोष महतो अति0 पुलिस अधीक्षक जिला गरियाबंद, जी.आर. चैरसिया ए.डी.एम., रूपेश कुमार एसडीओपी मैनपुर, उमेश राय रक्षित निरीक्षक यातायात प्रभारी जिला गरियाबंद उपस्थित रहे।

 

 

 

Share
पढ़ें   सपना हुआ साकार : बिलाईगढ़ विधानसभा के नगर पंचायत टुण्डरा और सोनाखान को अनुपूरक बजट में मिली तहसील की स्वीकृति, क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चंद्रदेव राय का आभार