कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बोले : ‘उनके द्वारा दिये अहम योगदान की मैं दिल से सम्मान करता हूँ’

Latest

मीडिया24 न्यूज़ डेस्क

कोरबा 14 फ़रवरी 2021- छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला-कोरबा के तत्वाधान में दिनांक 14.02.2021 को कोरोना वाॅरियर्स सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय जयसिंह अग्रवाल, मंत्री, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्य कर (पंजीयन एवं मुद्राक), छत्तीसगढ शासन, विषिष्ट अतिथि राजकिसोर प्रसाद , महापौर, नगरपालिक निगम कोरबा एवं श्याम सुंदर सोनी, सभापति नगरपालिक निगम कोरबा एवं डाॅ.बी.बी.बोडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-कोरबा, ओ.पी.शर्मा, प्रांताध्यक्ष, छत्तीसगढ प्रदेष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की गरिमामय उपस्थिति में गीतांजली भवन कोरबा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान किया गया।
राजस्व मंत्री ने कोरबा में कोरोना के फैलाव की प्रारम्भिक स्थिति को याद करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं ने अद्वितीय योगदान दिया है मैं अपनी दिल की गहराइयों से उनका सम्मान करता हूँ। मंत्री द्वारा कोरोना काल में उत्कृष कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्रांतीय अध्यक्ष के द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों की शासन स्तर पर लंबित माॅगों का शीघ्र निराकरण कराने की पहल करने हेतु मंत्री को ज्ञापन सौपा गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रांतीय संघ के पदाधिकारीगण रवीन्द्र तिवारी, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष, आलोक मिश्रा, प्रांतीय महामंत्री तथा जिला के पदाधिकारीगणों सी. आर. धृतलहरे जिलाध्यक्ष, दिनेष साहू उपाध्यक्ष, चैहान उपाध्यक्ष, जयसिंह जगत सचिव का सराहनी योगदान रहा एवं छत्तीसगढ एन.एच.एम. संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डाॅ. प्रेमप्रकाष आनंद का भी विशेष सहयोग रहा।

 

 

Share
पढ़ें   मंगलभवन की स्वीकृति के लिए संसदीय सचिव व मुख्यमंत्री के प्रति एल्डरमैन ने किया आभार व्यक्त