मुख्यमंत्री ने की घोषणा..संत गहिरा गुरु के चारों केंद्र का होगा सौंदर्यकरण 10-10लाख राशि किया जाएगा प्रदान

Latest बलरामपुर

घनश्याम सोनी

एक दिवसीय प्रवास पर संत गहिरा गुरू के तपस्थली श्रीकोट पहुंचे मुख्यमंत्री
गहिरा गुरू को नमन कर प्रतिमा पर किया पुष्प अर्पित
संत गहिरा गुरू के विचार केवल वनांचल ही नहीं अपितु संपूर्ण मानवता के लिए-मुख्यमंत्री
गहिरा गुरू के जीवन से जुड़े चार प्रमुखों केन्द्रों के सौंदर्यीकरण के लिए 10-10 लाख की घोषणा

 

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलरामपुर रामानुजगंज जिला के एक दिवसीय प्रवास के दौरान संत गहिरा गुरु की तपोभूमि श्रीकोट में सामजिक कार्यक्रम शामिल होने के पहुंचे। उन्होंने श्रीेकोट आश्रम परिसर में स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक तथा दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना व आरती की। तत्पश्चात उन्होंने गहिरा गुरु के मंदिर में उनको नमन कर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल ने संत गहिरा गुरू के अनुयायी संत समाज प्रमुखों से भेंट की। साथ ही उन्होंने आश्रम परम्परा के अनुरूप जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया। प्रवास के अंतिम चरण में उन्होंने संत समाज के अनुयाइयों के लिए आयोजित सभा को संबोधित कर गहिरा गुरू के विचारों को वर्तमान समय में भी प्रासंगिक और प्रभावी बताया। मुख्यमंत्री ने गहिरा गुरू के जीवन से जुड़े चार प्रमुख केन्द्रों के सौंदर्यीकरण के लिए 10-10 लाख रूपये की राषि प्रदान करने की घोषणा की

Share
पढ़ें   कैबिनेट बैठक BREAKING : साय कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, मोदी की एक और गारंटी होगी पूरी, 'कृषक उन्नति योजना' होगी लागू, NIA की तर्ज पर SIA का होगा गठन