छत्तीसगढ़ : युवक के शव के टुकड़े बिखरे मिले, 100 मीटर के दायरे में मिला युवक का बिखरा शरीर, पुलिस जुटी जांच में

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

बंटी सिन्हा

धमतरी, 18 फरवरी 2021

छत्तीसगढ़ के धमतरी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गुरुवार की सुबह 100 मीटर के दायरे में एक युवक के शव के टुकड़े बिखरे हुए मिले हैं ।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस दोनों मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी तक सिर्फ युवक का नाम सामने आ सका है। आशंका है कि युवक की हत्या की गई या फिर हाथी के हमले से उसकी मौत हुई है। मामला शहर से करीब 10 किमी दूर रूद्री थाना क्षेत्र का है।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, रूद्री क्षेत्र के ग्राम खिड़की टोला में गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग की टीम को जंगल के पास शव पड़े होने की सूचना दी थी। जब पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो शव के टुकड़ों को एकत्र कराया। वहीं शराब की बोतल और बाइक भी पड़ी मिली है। युवक की पहचान संजू मंडावी (40) के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक घटना का कारण और युवक का पता सामने नहीं आ सका है।

हाथियों के झुंड का रहता है इस क्षेत्र में डेरा

क्षेत्र में हाथियों के झुंड का डेरा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों आसपास के इलाके में हाथियों ने डेरा डाल रखा है। ऐसे में उन्होंने आशंका जताई है कि हाथी ने हमला कर युवक के शव के टुकड़े-टुकड़े कर मार डाला। वहीं पुलिस को हत्या की आशंका भी है। पास ही मिली बाइक और शराब की बोतलों ने गुत्थी को उलझा दिया है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के 26 स्कूलों को मिलेगा राज्य स्तरीय स्वच्छता पुुरस्कार, स्कूल शिक्षा मंत्री 14 नवंबर को करेंगे सम्मानित, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सकरी का राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयन