छत्तीसगढ़ : प्रेमी की बेवफाई के परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा….

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

भिलाई, 18 फरवरी 2021

छत्तीसगढ़ के

 

 

 

भिलाई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी है । फांसी लगाने की वजह प्रेमी की बेवफाई बताई जा रही है । जामूल निवासी 12वीं की छात्रा ने प्रेमी की बेवफाई से व्यथित होकर घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अंग्रेजी भाषा में 2 पेज में लिखे सुसाइडल नोट में उसके द्वारा इस बात का जिक्र भी किया गया है। मृतक छात्रा का कल जन्मदिन भी था।

जामुल पुलिस के मुताबिक मृतका 18 वर्ष कक्षा 12वीं में पढ़ती थी । माता पिता पेशे से मजदूरी का काम करते हैं। सुबह 8:30 बजे के करीब अपनी पुत्री को जन्मदिन की बधाई देने के बाद काम पर चले गए थे । भाई जी रोहित भी सुबह 10:00 बजे घर से कहीं घूमने फिरने चला गया था। जी मनीषा  10:30 बजे तक पड़ोस में बातचीत की।

इस दौरान उसे जन्मदिन की पड़ोसियों के द्वारा बधाई भी दी गई। इसके बाद वह अपने घर चली गई। बाहर  चैनल गेट में ताला लगा दिया था। अंदर से घर का दरवाजा भी बंद कर लिया था।

जब उसकी मां पहुंची तो चैनल गेट में ताला लगा होने पर मोबाइल पर अपनी बेटी से संपर्क किया । मोबाइल फोन रिसीव नहीं होने पर खिड़की से झांक कर देखा तो उसकी लड़की फांसी के फंदे पर झूल रही थी। गैस कटर से चैनल गेट काटकर दरवाजा तोड़कर के अंदर पहुंची। घटना की सूचना जामुल पुलिस को दी गई।

पढ़ें   "CM विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की पर्यटन योजनाओं को केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 300 करोड़ की परियोजनाओं के लिए दी सहमति, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने किया प्रस्तुतिकरण"

जामुल पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। विवेचक उप निरीक्षक दाऊ लाल सिन्हा थाना जामुल ने बताया कि उसके मोबाइल में लगातार समीर नाम के लड़के को फोन किए जाने का हिस्ट्री दिख रही है। उसके द्वारा वॉइस मैसेज भी भेजा गया जिसमें समीर द्वारा बात नहीं करने का उल्लेख मृतका के द्वारा किया गया है।

प्रेमी की बेवफाई से व्यथित थी छात्रा

अपने 2 पेज के अंग्रेजी भाषा में लिखे गए सुसाइड नोट में भी प्रेमी के द्वारा बेवफाई किए जाने का उल्लेख मृतका के द्वारा किया गया है । फिलहाल जामुल पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

Share