2 Apr 2025, Wed 8:23:49 PM
Breaking

करेली बड़ी रेत खदान धरने पर बैठे ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर

धमतरी, 28 फरवरी 2021

धनेश्वर बंटी सिन्हा

करेली बड़ी में अवैध रेत परिवहन उत्खनन से ग्रामीणों में नाराजगी ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार की मनमानी का नतीजा है।
धरना स्थल के 8वेें रोज पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा,हजारों लोगों की भीड़ में पहुंच कर आंदोलन में जोश भरते हुए समर्थन किया उन्होंने आपसी भाई चारे की भावना से आंदोलन करने प्रेरित किया।उन्होंने का आंदोलन किसी एक व्यक्ति विशेष पर आधारित नही होता।जो आंदोलन को समर्थित कर रहा है।वही एकजुटता है।जो लक्ष्य निर्धारित किये हो उनके लिए मिलकर काम करो।धरना स्थल में समर्थित करते हुए कहा कि सफल आंदोलन का नियत समय और एक लक्ष्य होना चाहिए।आरोप प्रत्यारोपो से बचे।रेत के मामलों को लेकर कहा कि करेली बड़ी में रेत खदान बन्द करने जो मोर्चा खोला है वह काफी तारीफे लायक है।राज्य सरकार ने 325 से अधिक ऑक्शन प्रक्रिया से रेत घाटों की नीलामी की है।जिसमे अधिकांस दूसरे राज्यो के ठेकेदार को ही टेंडर दी है,ऐसे में छत्तीसगढ़ी सरकार का क्या नीति है।उन्होंने करेली बड़ी आंदोलन को लेकर विधानसभा सत्र में बात उठाने की बात रखी।धरना स्थल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बात रखी जिसका जवाब विधायक अजय चंद्राकर ने दी। वही आंदोलन को लेकर ग्रामीणों में काफी एकजुटता है जो रेत घाट बन्द कराने शांति पूर्ण आंदोलन करने की रणनीति बनाया गया है।
इस मौके पर श्याम साहू,वीरेंद्र साहू,दुर्गेश यादव,होरीलाल साहू,डगेश्वर सोनकर,संतोष साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्तिथ रहें।

 

Share
पढ़ें   CM जाएंगे दिल्ली : दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे CM भूपेश, कल राहुल गांधी की ED में है पेशी

 

 

 

 

 

You Missed