मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हुआ 23 जोड़ों का विवाह, संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने परिणय सूत्र में बंधे जोड़ो को दी शुभकामनाएं

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाज़ार, 28 फरवरी 2021

बलौदाबाजार जिले के पलारी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 23 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे । इस दौरान कसडोल की विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू भी मौजूद रहीं ।

 

 

 

संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । एकीकृत बाल विकास परियोजना पलारी द्वारा नगर पंचायत पलारी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से 23 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे ।
कार्यक्रम को शकुन्तला साहू ने संबोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धन जरूरतमंद निराश्रित परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के नाम से चलाई जा रही है। अब यह योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नाम से जानी जाएगी।

 

शकुुंतला साहू ने आगे कहा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने 15 हज़ार की जो सामग्री मिलती थी उसे 25 हज़ार रु किये है , इसमें से वर-वधु हेतु श्रृंगार सामग्री पर राशि 5,000/- रूपये, अन्य उपहार सामग्री पर राशि 14,000/- रूपये, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में राशि 1,000/- रूपये तथा सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि 5,000/-रूपये तक व्यय की जा सकती है ।

संसदीय सचिव ने कहा कि सीएम भुपेश बघेल की सरकार फिजूल खर्चीली शादी को रोकने के लिए लगातार हर विकासखंड में आज सामुहिक विवाह का आयोजन की है ,छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से आम आदमी ,किसानों के लिए सरकार उनकी आर्थिक स्थिति के सुधार में कार्य कर रही ,माता बहनो के महत्वपूर्ण त्योहार तीजा में छुट्टी की घोषणा कर छुट्टी प्रदान की है ,इस कोरोना के भीषण महामारी में भी सरकार गरीबों को मनरेगा में अन्य राज्यों से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराई है ।

पढ़ें   तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक : महोत्सव के भव्य एवं गरिमामय आयोजन के लिए चर्चा, बैठक में जनप्रतिनिधि, ट्रस्टी के प्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल हुए

इस अवसर पर कार्यक्रम में जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेन्द्र वर्मा ,नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा ,उपाध्यक्ष मनोज आडिल ,वरिष्ठ नेता गनेश शंकर जायसवाल ,किसान नेता सुकालू राम यदु ,महामंत्री झड़ी राम कन्नोजे,जिला पंचायत सदस्य सुमित्रा घृतलहरे ,खुशबू बंजारे ,जनपद सदस्य गण श्रीमती भारती वर्मा ,श्रीमती टिकेश्वरी वर्मा ,श्रीमती हेमा साहू पप्पू साहू ,दीपक साहू ,तुलसी डहरिया ,श्रीमती गंगोत्री कुर्रे ,तुका साहू ,पार्षद गण तुकेश्वरी वर्मा ,सुभास वर्मा ,पुष्पा मोहन बंजारे ,सेवती धीवर ,तजेंद्र कन्नोजे ,वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर वर्मा ,बाबू खान ,श्रीमती माहेश्वरी कुर्रे ,सुनील कुर्रे ,मेघ नाथ यादव ,सुनील साहू ,महेश बारले ,,नरेश वर्मा ,मनोज बंजारे ,चैन बांधे ,महेश ढीढी ,छगन कुर्रे ,मनोज वर्मा ,महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नीरज सिंह ठाकुर ,पर्यवेक्षक लक्ष्मी श्रीवास ,अनिता साहू ,रेखा देवांगन एवं सभी जोड़ो वर वधु के परिजन रिस्तेदार महिला बाल विकास के कार्यकर्ता एवं सहायिका व आस पास के ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे ।

Share