11 Apr 2025, Fri 8:28:18 PM
Breaking

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना : CM भूपेश बघेल की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के बेटियों को मिलेगी, 20 हज़ार रुपये प्रोत्साहन राशि, पढ़िये कौन से नियमों का करना होगा पालन?

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 फरवरी 2022

सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर में 26 जनवरी को घोषणा करते छत्तीसगढ़ के बेटियों को एक बड़ी सौगात दी थी । सीएम भूपेश बघेल ने अपने घोषणा में कहा था कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना की शुरुआत की जाएगी । इस योजना के तहत श्रमिकों के बेटियों को 20 हज़ार की राशि एक मुश्त दी जाएगी ।

 

योजना के तहत श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरो की बेटियों को सरकार द्वारा अठारह वर्ष पूरा होने पर एक मुश्त बीस हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। राज्य शासन द्वारा 29 जनवरी को इस योजना को लांच किया गया है। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत मजदूरों को बेटियों को लाभ दिया जाएगा। दुर्ग जिले में इस योजना के तहत जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि योजना से पहले कम से कम एक साल परिजनों का पंजीयन होना जरूरी हैं। वही बेटी जब अठारह साल पूर्ण हो और अठारह वर्ष छ: महिना से अधिक नही होने चाहिए। अफसरों ने बताया कि इसके लिए बेटी के माता व पिता को पिछले एक साल तक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत होना होगा। इसके आलावा पुत्री कम से कम दसवी कक्षा उत्तीर्ण हो, जीवित बैंक खाता हो, कम से कम परिजन नब्बे दिन तक कार्यरत होने चाहिए।

 

इन योजना का लाभ, तो नही मिलेगा फायदा

अगर आवेदक पूर्व में मंडल द्वारा संचालित मिनीमाता कन्या विवाह योजना, राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह सहायता योजना के तहत राशि प्राप्त न किए गए हो, तभी उन्हें इसका लाभ मिल पाएगा। अफसरों ने बताया कि आवेदन आनलाइन तरीके से लिया जाएगा। इसके लिए आवेदक च्वाइस सेंटर में आवेदन कर सकते है।

Share
पढ़ें   कलेक्टर ने विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एसडीएम और खंड स्तरीय अधिकारियों से की बातचीत, मजदूरों को क्वारेंटाईन में रखने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

 

 

 

 

You Missed