शिवसैनिकों ने जिला महिला बाल विकास अधिकारी का पुतला फुंक विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में प्रदर्शन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

कमलेश रजक

भाटापारा, 28 फरवरी 2021

शिवसैनिको ने जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में जिला महिला बाल विकास अधिकारी कच्छप का जिला मुख्यालय के गार्डन चौंक में पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन करते भ्रष्टाचार बंद करो गरीबो का अपमान बंद करों जिला महिला बाल विकाश अधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अधिकारी कच्छप का पुतला लेकर जैसे हैं पहुंचे थाना सिटी कोतवाली पुलिस दल बल के साथ मौजुद थे ।

 

 

जो पुतले को छिनने का प्रयास किया लेकिन शिवसैनिक पुतले को आग के हवाले कर दिये जिसके बाद भी पुलिस बल के द्वारा बाल्टी में पानी लाकर जलते पुलते को बार बार बुझाने का प्रयास किया लेकिन शिवसैनिक पुतला जलाने में सफल रहे जिसके बाद दोषियो के ऊपर कार्यवाही करने जिला कलेक्टर मुख्यमंत्री जी के नाम नायाब लहसीलदार रूपाली मेश्राम को ज्ञापन सौंपकर माँग करते हुए बताया की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने गरीब वर्ग के लोग जो निर्धनता के कारण अपनी बेटीयों की शादी नहीं कर पाते । उनको राहत देने सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को 25 हजार रूपये जिसमें 19 हजार उपहार व 6 हजार अन्य खर्चो के लिए था जिसमें जिला प्रशासन के महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीयो के मिलीभगत से सस्तेदामो में बर्तन कपड़े खरीदकर वितरण कर दिया जिनका बाजार मुल्य 8 – से 9 हजार रूपये हैं सामान को खरीदने न ही टेंडर निकाला गया न किसी प्रकार की सुचना सिधे नामचिन व्यपारी से 9 हजार के मुल्य का सामान 19500 में खरीदकर जनता के पैसो का बंदरबांट कर डकार लिया गया जिसकी जाँच कर दोषीयो पर कार्यवाही करें ।

पढ़ें   CM करेंगे युवाओं से संवाद : प्रत्येक संभाग में जाकर युवाओं से बात करने लगाएंगे चौपाल, युवाओं के सवालों का देंगे जवाब

जिलाध्यक्ष संतोष यदु में अपने ज्ञापन में कहा हैं की तुरंत कार्यवाही नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा प्रदर्शन करने वालो में जिला महासचिव मनहरण साहु , भीखम यदु , जिला सचिव मुकेश साहु , ईश्वर प्रसाद निषाद , जिला प्रवक्ता अधिवक्ता दिनबंधु देवाँगन , ब्लाँक अध्यक्ष बलौदाबाजार भुपेन्द्र दास मानिकपुरी , कसड़ोल ब्लाँक अध्यक्ष लक्ष्मीदास मानिकपुरी , लोकेश साहु , उपाध्यक्ष गंगोत्री साहु , टेकराम यदु , कोषाध्यक्ष राजेश यदु , नोहर पाल , रामेश्वर जांगड़े , राजेश्वरी ध्रुव , जागेश्वरी मानिकपुरी , मिना मानिकपुरी , प्रमिला मानिकपुरी , धनसिंह पैंकरा , भुनेश्वर बांधे , सुरज यादव , ईश्वरी एवं शिवसैनिक उपस्थित थे ।

Share