न्यायधानी में आज से शुरू हुई हवाई सेवाएं, CM भूपेश बघेल और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने किया शुभारंभ

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 01 मार्च 2021

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले शहर बिलासपुर से आज से हवाई उड़ाने शुरू हो गई हैं, बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा के शुभारम्भ कार्यक्रम शुरू हो गया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस उड़ान योजना की शुरुआत कर रही है, वहीं कार्यक्रम में हरदीप पुरी भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए । इस दौरान सीएम ने कहा कि सभी के प्रयास से आज से बिलासपुर से हवाई सेवा की शुरूआत हो रही है । इस दौरान सीएम ने सभी को बधाई दी, उन्होंने कहा कि अब रायपुर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की आवश्यकता है ।

 

 

प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर अब देश की राजधानी नई दिल्ली से सीधे विमान सेवा से जुड़ गई है आज से प्रारंभ हो रही बिलासपुर-नई दिल्ली विमान सेवा में बिलासपुर से दिल्ली के लिए 72 सीटर एयरक्राफ्ट की दो फ्लाईटें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय मंत्री हरदीप होरा ने शुभकामनाये दी है।

कार्यक्रम में साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सहित अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ें हैं । इनके अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासा एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं, वे हवाई सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रत्यक्ष शामिल हुए, उनके अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे । एलायंस एयर की पहली फ्लाईट बिलासा एयरपोर्ट पहुंच गई है। ये फ्लाईट दिल्ली से जबलपुर होकर बिलासपुर पहुंची है। जो कि बिलासपुर से प्रयागराज होकर दिल्ली जाएगी, आज यहां वाटर कैनन से फ्लाईट का स्वागत किया गया।

Share
पढ़ें   बैठक : अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा छत्तीसगढ़ की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग रहे मौजूद, समाज को संगठित करने के साथ आगे लाने के लिए हुई व्यापक चर्चा