4 Apr 2025, Fri 2:47:00 AM
Breaking

पड़ोस के गाँव में बारात आया था युवक…सुबह खेत में संदिग्ध अवस्था में लाश बरामद…पुलिस जुटी जांच में

घनश्याम सोनी

बलरामपुर 5 मार्च 2021

 

 

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश बरामद हुई है..जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम पहरी से दुर्गापुर बीती रात युवक बारात आया हुआ था.. सुबह उसकी खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई है…पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल आज सुबह शंकरगढ़ पुलिस को कलेश्वर पिता भगड़ू राम ने सूचना दी कि उसके छोटे भाई भजन राम पिता भगड़ू राम का शव खेत में पड़ा हुआ है.. युवक जब खेत की ओर शौच हेतू सुबह जा रहा था तब उसने अपने भाई का लाश देखा और उसके बाद उसके होश उड़ गए.. सूचना के बाद तत्काल मौके पर शंकरगढ़ थाना प्रभारी उमेश बघेल पुलिस दल बल के साथ पहुंचे और उन्होंने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु शव भिजवा दिया है फिलहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है..मौत किन कारणों से हुई है इसके लिए पुलिस विवेचना में जुटी हुई है.

Share
पढ़ें   INTERVIEW : मंत्री अमरजीत भगत ने कोरोना से लड़ने छत्तीसगढ़ के परफॉर्मेंस पर जताई संतुष्टि, किया दावा-'CM ने कहा है छत्तीसगढ़ में कोई भूखा नहीं सोएगा, हम हर किसी को राशन देंगे, छत्तीसगढ़ में कोई भूखा नहीं रहेगा', राशन पर राजनीति करने वालों को भी दी नसीहत, देखिये ख़ास इंटरव्यू

 

 

 

 

 

You Missed