ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य को तीर धनुष देकर कुछ इस अंदाज में किया सम्मानित…आदिवासी समाज की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान है तीर धनुष

Latest बलरामपुर

घनश्याम सोनी

बलरामपुर 11 मार्च 2021

 

 

 

 

सामरी दौरे पर आए जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह को बुधवार की शाम आदिवासी तीरंदाजों ने तीर धनुष की कला को जीवित रखने के लिये उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि तीर धनुष आदिवासियों का परंपरागत हथियार है और वे प्राचीनकाल से ही इसका उपयोग करते आ रहे हैं।ग्रामीणों ने कहा कि तीर- धनुष आदिवासी समाज का हथियार ही नहीं बल्कि आदिवासी समाज का धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान भी हैं।

 

लगन व मेहनत से हर खेल में पारंगत बना जा सकता है। ग्राम सारजम में किसान नगेशिया समाज द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आदिवासी संस्कृति के तीर धनुष से अंकुश सिंह को सम्मानित किया गया.

Share
पढ़ें   CG में BJP किसको देगी विधानसभा का टिकट? : बीजेपी के संगठन प्रभारी ओम माथुर ने कहा - 'विधानसभा चुनाव में जिताऊ कैंडिडेट्स को ही मिलेगा टिकट...CM के चेहरे पर...'