BREAKING : कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय , PRSU में प्रथम सेमेस्टर के सभी परीक्षाओं को किया गया स्थगित

Latest बड़ी ख़बर रायपुर

 

गोपी कृष्ण साहू

 

 

 

रायपुर 10 मार्च 2021

 

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के संचालन के संबंध में केन्द्राध्यक्षों/ प्राचार्यों की ऑनलाईन बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में विभिन्न विषयों के लगभग 20-केन्द्राध्यक्ष/प्राचार्य ऑनलाईन लिंक के माध्यम से सम्मिलित हुए। कुलपति के द्वारा सभी केन्द्राध्यक्षों को कोविड-महामारी के लिए दिये गये, दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिये गये।

सभी केन्द्राध्यक्षों की समस्या को सुनकर कुलपति ने शीघ्र समस्या के निदान करवाने के बारे में आश्वासन दिया। अधिकतर प्राचार्यों ने प्रथम सेमेस्टर के लिए जारी किये गये समय-सारणी को परिवर्तीत करते हुए छात्रों को और अधिक समय दिये जाने का अनुरोध किया। जिस पर कुलपति ने तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रथम सेमेसटर के परीक्षा को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित करने के निर्देश दे दिये है।

उक्त अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा मार्च में घोषित BBA, MBA, B. Pharm, M. Pharm, B.Ed, M.Ed, B.P.Ed, M.P.Ed, B.VoC, Centre Basic Science, M.A, M.SC, M.SC (IT), M. Com, PGDCA, DCA, PGD in Yoga and Philosophy, BA.LLB, LLB, LLM, आदि सभी परीक्षाओं के केवल प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के समय-सारिणी को ही स्थगित किया गया हैं। शीघ्र ही प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं की नई समय-सारणी को जारी जायेगी।

 

आदेश पत्र
Share
पढ़ें   बलौदाबाजार जिले में वन्य पक्षियों के शिकारी को वन विभाग की टीम ने पकड़ा : राष्ट्रीय पक्षी समेत 20 पक्षियों का किया था शिकार, MEDIA24 ने प्रमुखता से किया था खबर प्रकाशित