6 Apr 2025, Sun 5:59:54 AM
Breaking

CRIME : रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

भूपेश टांडिया / गोपी कृष्ण साहू

 

रायपुर 14 मार्च 2021

रायपुर शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि रायपुर शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए रायपुर की आजाद चौक का रहने वाला यह रूटीन नशे की लत एवं अन्य महंगे शौक को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

आरोपी अलग अलग जगहों से कुल 10 मोटरसाइकिल को चोरी किया था।

आरोपी चोरी की वाहनों की पहचान छिपाने के लिए सभी वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगा देता था साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी मास्टर चाबी का प्रयोग करने के साथ ही चाबी लगे दो पहिया वाहनों की भी चोरी कर लिया करता था।

आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे जिसका मास्टरमाइंड प्रेम मानिकपुरी को बताया आरोपी के कब्जे से सभी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये बताया रहा है।

आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Share
पढ़ें   डिप्टी CM अरुण साव ने वाशिंगटन में सड़क और भवन निर्माण कार्यों को देखा : विशेषज्ञों के साथ बैठक कर सड़क एवं भवन निर्माण की नई तकनीकों तथा निर्माण परियोजनाओं के विभिन्न चरणों का किया अध्ययन, निर्माण श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपायों को भी जाना

 

 

 

 

 

You Missed