भूपेश टांडिया / गोपी कृष्ण साहू
रायपुर 14 मार्च 2021
रायपुर शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि रायपुर शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए रायपुर की आजाद चौक का रहने वाला यह रूटीन नशे की लत एवं अन्य महंगे शौक को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
आरोपी अलग अलग जगहों से कुल 10 मोटरसाइकिल को चोरी किया था।
आरोपी चोरी की वाहनों की पहचान छिपाने के लिए सभी वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगा देता था साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी मास्टर चाबी का प्रयोग करने के साथ ही चाबी लगे दो पहिया वाहनों की भी चोरी कर लिया करता था।
आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे जिसका मास्टरमाइंड प्रेम मानिकपुरी को बताया आरोपी के कब्जे से सभी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये बताया रहा है।
आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्यवाही की जा रही है।