आज निगम परिषर में लगेगा लैलूंगा के प्रसिद्ध और सुगंधित जवाफूल चांवल का सेल काउंटर, इसको उगाने के लिए केवल जैविक खाद का किया गया है प्रयोग

Latest रायपुर


भूपेश टांडिया

रायगढ़, 16 मार्च2021

कलेक्टर भीम सिंह एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं सहयोग से जैविक खाद उत्पादन एवं जैविक फसल उत्पादन प्रदेश में रायगढ़ जिला अग्रणी रहा है। जिले के विकास खण्ड लैलूंगा में एफपीओ के द्वारा सिर्फ जैैविक खाद का उपयोग कर उत्पादित सुगंधित केलो जैविक जवाफूल चावल की मांग दिनोदिन बढ़ती जा रही है। राजधानी रायपुर में जनता के लिये कालीबाड़ी चौक के पास कार्यालय, नगर निगम परिसर रायपुर (व्हाईट हाऊस)में 16 मार्च 2021 को विक्रय स्टॉल लगाया जाकर विक्रय किया जायेगा, ताकि रायपुर के लोग भी जैविक जवाफूल चावल खरीद सकें।

 

 

 

Share
पढ़ें   आखिरकार हटाए गए SP अभिषेक पल्लव : लोहारीडीह मामले में CM विष्णुदेव साय ने लिया संज्ञान, SP और DM की छुट्टी, नए SP और DM आज संभालेंगे कार्यभार