10 Apr 2025, Thu 7:04:21 PM
Breaking

जुर्माना : गंदगी फैलाने से मना करने के बावजूद नहीं आया था बाझ,“मधुशाला बार रेस्टोरेंट” पर गंदगी फैलाने को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी ने लगाया 5000 रुपये का जुर्माना

 

भूपेशटांडिया

 

रायपुर 16 मार्च 2021

एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और सभी घरों के कचड़े को ले जाने के लिए कचड़ा गाड़ी भी आ रही है इसके बावजूद लोग गंदगी फैलाने से बाझ नहीं आ रहे हैं।

यूं तो गंदगी सभी जगह पर होती रहती है लेकिन उसको साफ सफाई रखने का दायित्व भी शासन प्रशासन के साथ जनता के ऊपर भी निर्भर करता है।

रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 ने आज को मधुशाला बार रेस्टोरेंट वार्ड 42 सुंदरनगर रायपुरा चौक में जाकर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मति डॉ तृप्ति पाणिग्रही साथ मे जोन 5 के स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर स्वछता निरीक्षक प्रेम मानिकपुरी एवं प्र-स्वछता निरीक्षक दिलीप साहू ने जाकर रेस्टोरेंट वाले के ऊपर गंदगी फैलाये जाने पर 5000 रुपये का जुर्माना रसीद काटा गया ।

इससे पहले डॉ तृप्ति पाणिग्रही द्वारा बार मालिक को सख्त चेतावनी दिया गया था कि आगे किसी भी प्रकार सफाई के मामले में मैं गंदगी बर्दास्त नही करूंगी।

जोन स्वच्छता निरीक्षक साहू ने बताया कि जाँच एवं निरीक्षण के दौरान मधुशाला बार में साफ -सफाई का अभाव पाया गया। साथ ही बार की गंदगी को नाले में बहाया जा रहा था।यह देखकर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पाणीग्रही ने बार पर तत्काल 5000 रूपये का जुर्माना करने के निर्देश दिये एवं संचालक को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी दी | आज इसी क्रम में नगर निगम जोन 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन के तहत क्षेत्र में स्थित एक बार अर्चित बार में औचक जाँच एवं निरीक्षण के दौरान भारी गन्दगी पाये जाने पर सम्बंधित बार के संचालक नरेश साहू पर तत्काल 2000 रूपये का जुर्माना नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही की अगुवाई एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव की उपस्थिति में वसूला एवं साफ- सफाई को लेकर भविष्य के लिये बार के संचालक को कड़ी चेतावनी दी गयी|

पढ़ें   पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने IHM में किया 50 सीटर हास्टल भवन का शिलान्यास, इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट के द्वितीय वार्षिकोत्सव के दौरान वार्षिक पत्रिका 'सुकुवा' का विमोचन

 

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed