7 Apr 2025, Mon 7:49:57 PM
Breaking

पुलिस विभाग में तबादला : 11 ASP का हुआ तबादला, लोकेश देवांगन भेजे गए नारायणपुर से राजनांदगाँव, देखें पूरी लिस्ट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 मार्च 2021

पुलिस विभाग में तबादला आदेश जारी हुआ है जिसमें 11 एएसपी का तबादला हुआ है । इन तबादलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम का हुआ तबादला । रोहित कुमार झा बिलासपुर व मेश्राम का ICUAW दुर्ग वापस तबादला हो गया है । रोहित कुमार झा के स्थान पर बिलासपुर से संजय कुमार ध्रुव व मेश्राम के स्थान पर कोण्डागांव से अनंत साहू दुर्ग आ रहे है वही PHQ मे पदस्थ अभिषेक झा DSP दुर्ग मुख्यालय आ रहे है 11 पुलिस अधिकारीगण का हुआ तबादला ।

 

transfer 16-Mar-2021 17-13-29

देखें सूची

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई, कहा- यह प्रदेश के लिए गर्व का क्षण

 

 

 

 

 

You Missed