9 Apr 2025, Wed 6:06:56 PM
Breaking

ओरियंटेशन ट्रेनिंग : JCI द्वारा सेमिनार और ओरियंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का किया गया आयोजन,नेशनल डायरेक्टर मैनेजमेंट जोन ट्रेनर ने किया सम्बोधित

भूपेश टांडिया

रायपुर 17 मार्च 2021

 

 

जेसीआई रायपुर सेमिनार सिटी द्वारा बहुत ही शानदार चेयरमैनशिप एंड पार्लियामेंट्री प्रोसीजर (सी ए पी पी) और ओरियंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया ।जिसको करंट नेशनल डायरेक्टर मैनेजमेंट जोन ट्रेनर जे सी सेनेटर देवेश मरोडिया द्वारा लिया गया। चैप्टर की पास्ट जोन डायरेक्टर डॉ अनामिका चौबे को नेशनल ऑफिसर के द्वारा 2020 प्रयास प्रोग्राम के अंबेडकर होने के लिए मोमेंटो नेशनल की ओर से मिला ,साथ ही यह हम फेमिना सिटी वालों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। डॉ अनामिका चौबे को हम सभी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई साथ ही अध्यक्ष जे सी ज्योत्सना अग्रवाल ने बताया की होली की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है उसकी पूरी डिस्कशन आज एलजीबी मीटिंग के साथ किया गया और होली का प्रोग्राम 20 तारीख को होगा यह फाइनल हुआ आज ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स में बहुत से न्यू मेंबर्स उपस्थित थे जिन्होंने जेसीआई को और उसके प्रोटोकॉल को बहुत ही अच्छे से समझा आज मीटिंग में और ट्रेनिंग प्रोग्राम में चेप्टर कोऑर्डिनेटर स्मिता जैन ,आईपीपी शालू केडिया, सचिव रश्मि जैन ,मैरी फ्रांसिस ,कमलजीत कौर ,सीमा पाटणकर ,सविता मौर्य ,रीना अग्रवाल, सुनीता गोयल ,दीपिका अग्रवाल ,पूजा अंबानी ,नेहा श्रीवास्तव, दीप्ति व्यास, राखी अवस्थी राखी श्रीवास्तव, पूनम अग्रवाल ,आदि सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम बहुत ही शानदार और ट्रेनिंग से सभी सदस्य बहुत मोटिवेट हुए आगे कार्य करने के लिए।

Share
पढ़ें   अंतर्राष्ट्रीय कृषि एवं उद्यानिकी एक्सपो के राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ के 5 उद्यानिकी कृषक  सम्मानित : बस्तर अंचल की महिला कृषक को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए मिला लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार, कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

 

 

 

You Missed