CORONA वैक्सीनेशन : हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के तत्वावधान में इस गांव मे भी कोरोना की वैक्सीनेशन हुआ शुरू, बुजुर्गों को लगाया जा रहा टीका

Latest

मुकेश सेन

पाटन 17 मार्च 2021

 

 

 

पाटन- वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए पुरे देश में वैक्सीनेशन का दौर जारी है इसी सिलसिले में 60वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति या किसी गंभीर बिमारी से पीड़ित रोगी को टीका लगाया जा रहा है, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तरीघाट मे टीकाकरण शुरू किया गया जहां कोविड को हराने लोगों मे उत्साह दिखाई दे रहा है अस्पताल में सबसे पहले टीका जयराम सिन्हा ने लगवाया और कहा कि कोरोना हारेगा देश जितेगा,इस महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है।

उन्होंने देश के वैज्ञानिकों को साधुवाद देते हुए बताया कि हमारे वैज्ञानिको इस दवाई को बनाकर पुरे विश्व में नाम रौशन किया है, किसी को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सबको आगे आकर टीका लगवाना चाहिए ये पुरी तरह से सुरक्षित है, टीकाकरण से पहले गांव के सरपंच अशोक साहू, पुर्व सरपंच गणेश भारती,सचिव ज्ञानचंद चक्रधारी, पंच जयराम सिन्हा,गंगाराम साहू ने पुजा अर्चना कर फीता काटा ततपश्चात टीकाकरण शुरू हुआ, टीकाकरण मे स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निशा निषाद,आर एच ओ पुरूष ओमप्रकाश साहू,नेहरू साहू आर एच ओ महिला ललिता देशमुख टीकाकरण मे लगे हुए हैं।

Share
पढ़ें   CG में दीपक बैज की नई टीम का ऐलान जल्द : 150 से अधिक नए सदस्यों की होगी नियुक्ति, बैज ने सौंपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिस्ट, युवाओं को तरजीह देगी पार्टी